शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की निधि से विभिन्न जनसेवा कार्यों के निर्माण का भूमिपूजन
![शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की निधि से विभिन्न जनसेवा कार्यों के निर्माण का भूमिपूजन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2022/08/image_750x_630b3ee59cfa6.jpg)
शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की निधि से विभिन्न जनसेवा कार्यों के निर्माण का भूमिपूजन
* संवाददाता
भाईंदर : शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे की नगरसेवक निधि से काशी नगर में भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं वाचनालय , भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर उद्यान एवं सौंदर्यीकरण, ज्योति पार्क से काशी नगर के बड़े नाले और रास्ते पर निर्माण कार्य का भूमिपूजन शिवसेना जिला प्रमुख प्रभाकर महात्रे के हाथों संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महिला जिला संघटक स्नेहल,कल्सरिया, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे,नगरसेविका तारा घरत , नगरसेवक जयंतीलाल पाटील, पूजा हरिश्चन्द्र आमगावकर, युवासेना जिलाधिकारी पवन घरत, होली एंजेल स्कूल के प्रिंसिपल डिसुजा , आस्तिक म्हात्रे उपशहर प्रमुख अस्मिता रोकडे उपशहर संघटिका, प्रदीप मोहिते विभाग प्रमुख,अनिल चिकने विभाग प्रमुख,उपशहर प्रमुख राजेश सिंह, अस्मिता पुरलेकर विभाग संघटिका उपविभाग, वरिष्ठ शिवसैनिक वीर काका, प्रशांत वालावलकर, सुनील पवार , मनोज दिक्षीत, विष्णू कदम, सरदार आमटे,अजय नाईक,सँजय मोरे, कार्यालय प्रमुख अशोक मिश्रा, लीना पांचाल, कल्पना ढेरे, वनिता शेलार शाखा संघटिका, संकेत गुरव युवा सेना, वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ के अध्यक्ष जे बी सिंह, एल आर पान्डे, अमरनाथ तिवारी, रत्नाकर मिश्र,अजय मिश्रा, वेंकटेश दुबे ,येरुल्कर,एड. अरुण दुबे, एड. राजकुमार मिश्र, कन्हैयालाल मिश्र, विश्वनाथ तिवारी , हरसु प्रसाद तिवारी, राजू दुबे, सँजय गुप्ता, नितिन ओझा व आमोल सिंह आदि नागरिकों ने नारियल फोड़कर भूमिपूजन सम्पन्न किया।
समारोह में सैकड़ों की संख्या मे स्थानिय नागरिक मौजूद थे। सभी ने लोकप्रिय और कर्मठ नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे का वरिष्ठ नागरिक केंद्र एवं उद्यान का विकास कार्य करने हेतु आभार व्यक्त किया।
नगरसेविका स्नेहा शैलेश पान्डे ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै आज जो भी विकास कार्य कर रही हूं वह सिर्फ आप के आशीर्वाद एवं साथ सहयोग से, मैंने जो वचन आपको दिया था उसकी वचनपूर्ती कर रही हूँ।