मालाड में निर्माणाधीन क्रीडांगण का नाम "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" कराने में सफल रहे सांसद गोपाल शेट्टी का राजस्थानी समाज ने माना आभार
मालाड में निर्माणाधीन क्रीडांगण का नाम "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" कराने में सफल रहे सांसद गोपाल शेट्टी का राजस्थानी समाज ने माना आभार
* अमित मिश्रा
मालाड ( मुम्बई ) : मालाड में लिंक रोड पर डी-मार्ट के समक्ष स्थित भूखंड पर बन रहे अत्याधुनिक क्रीडांगण का नाम "महाराणा प्रताप क्रीडांगण" कराने में सफल रहे उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी का राजस्थानी समाज की दिग्गज हस्तियों ने आभार मानते हुए अभिनंदन प्रेषित किया है। सांसद शेट्टी के अथक प्रयासों से ही अंततः महानगरपालिका की ओर से उस क्रीडांगण का नाम 'महाराणा प्रताप क्रीडांगण' करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
राजस्थानी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी और दिग्गज व्यवसायी अजयराज पुरोहित ने कहा कि "मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करनेवाले , अनगिनत युद्धों में अपने शौर्य और अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए दुश्मनों के दांत खट्टे कर अपनी माटी की लाज बचाने के लिए सदैव संघर्षशील रहे महान योद्धा , स्वाभिमान के प्रतीक मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप के नाम पर उस क्रीडांगण का नाम रखवाने के लिए राजस्थानी समाज ने सांसद गोपाल शेट्टी से अनुरोध किया था। सांसद गोपाल शेट्टी ने राजस्थानी समाज के एक भव्य कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से सभी नागरिकों से वादा किया था कि वे उस क्रीडांगण का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। सांसद गोपाल शेट्टी के अथक प्रयासों से आखिर राजस्थानी समाज की यह मांग पूरी हुई है।
राजस्थानी समाज के अजयराज पुरोहित, रतन सिंह तुरा, नटवरलाल पोसिन्तरा, प्रमोद कुमार जसवंतपुरा, भरत पुरोहित, सनी अग्रवाल , राजूभाई समरानी, रविंद्र सिंह देवड़ा, बिशन सिंह क्रांति , नारायण सिंह उण , दिलीप भटाना, राकेश राठी नरपत सिंह देवड़ा, गजेंद्र भंडारी, नरेंद्र गुप्ता ,देवीलाल रामपुरा, खंगारराम वण ,रामेश्वर डागा, धीरज पुरोहित, हरीश कुमावत, चंपालाल लोहार, रतन चौधरी, पारस सीरवी और अनूप सिंह देवल ने सांसद गोपाल शेट्टी का आभार प्रकट करते हुए अभिनंदन किया है।