जी/दक्षिण विभाग में मानसून के दौरान मलेरिया की रोकथाम हेतु हुई बैठक
जी/दक्षिण विभाग में मानसून के दौरान मलेरिया की रोकथाम हेतु हुई बैठक
* संवाददाता
मुंबई : बृह्नन्मुंबई महानगरपालिका जी/दक्षिण विभाग आरोग्य विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेंद्र वि. मोहिते एवं पेस्ट कंट्रोल विभाग के कीटक नियंत्रण अधिकारी प्रशांत कांबले की उपस्थिति में जी/दक्षिण विभाग सभागृह में मानसून पूर्व मलेरिया की रोकथाम करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। उक्त सभागृह में जी/दक्षिण विभाग के परिक्षेत्र में आनेवाले स्वास्थ्य केंद्रों के सहायक चिकित्सा अधिकारी,कीटक नियंत्रण विभाग के सभी आरोग्य समन्वयक,मलेरिया सर्वेलेंस विभाग के सभी स.नि.निरीक्षक एवं स.नि.अन्वेषक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस बैठक में मानसून पूर्व मलेरिया की रोकथाम के लिए विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया कि किस तरह से रहिवासियों को मच्छरों से सावधान किया जाए तथा मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी से निजात मिले उस पर विचार किया गया।
स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोहिते ने सभी को अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी को आपसी सामंजस्य बनाते हुए स्वास्थ्य केंद्रों के परिचायिकाओं, प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों, राजनैतिक समाजसेवी कार्यकर्ताओं, प्राइवेट रक्त जांच केंद्रों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर मलेरिया रोकथाम किया जा सकता है।
कीटक नियंत्रण अधिकारी प्रशांत कांबले ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मच्छर कहां कहां जन्म लेते हैं ऐसे स्थानों को नष्ट करने में हम सभी की अहम भूमिका होनी चाहिए तो मलेरिया निर्मूलन में आसानी होगी।इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है यदि हम जागरूकता अभियान चलाएंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।