देशभक्ति के गूंजते नारों के बीच "शहीद परिवार गौरव समारोह" संपन्न
देशभक्ति के गूंजते नारों के बीच "शहीद परिवार गौरव समारोह" संपन्न
_ सांसद मनोज कोटक के प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा
* संवाददाता
मुंबई : ईशान्य मुंबई के बीजेपी सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन में युवक प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा लगातार छठें वर्ष मुंबई के मुलुंड (पश्चिम) स्थित कालिदास मैदान में "शहीद परिवार गौरव समारोह २०२३ " का आयोजन किया गया। इस शानदार और गौरवशाली आयोजन में सभी उपस्थित लोग 'शहीद जवान अमर रहें' , 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के बुलंद नारे लगाते हुए देशभक्ति के रंग में पूरी तरह से रंगे हुए नजर आ रहे थे।
इस समारोह में भारत माता तथा दिल्ली में समर स्मारक (वॉर मेमोरियल) की विशाल प्रतिकृति, अमर जवान स्मारक, शहीद सैनिकों की तस्वीरों के साथ उनका संक्षिप्त परिचय के अलावा इंडिया गेट दर्शाता हुआ एक भव्य मंच बनाया गया था। यहां पर गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने हाल ही में भारत के २१ द्वीपों के नाम, भारत के २१ परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे हैं। शहीद परिवार गौरव समारोह २०२३ में इन सभी २१ परमवीर चक्र विजेताओं से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई थी जिसने समारोह में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सभी लोग उन असली नायकों की बहादुरी के कायल हो गए। भारत माता के उन सच्चे सपूतों को याद करते हुए सभी की आंखों में आसूं लरज उठे वहीं सभी को भारतीय होने का गर्व भी अनुभव हो रहा था।
इस समारोह में भारतीय सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले आधुनिक शस्त्रों की प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। भारतीय सेना की असम रेजीमेंट के सहयोग से शस्त्रों की यह प्रदर्शनी रविवार, दिनांक २९ जनवरी, २०२३ को सुबह ९ से लेकर शाम ५ बजे तक युवक प्रेरणा फाउंडेशन और विझन स्मार्ट इंडिया द्वारा आयोजित की गई थी, जिसे सुबह से ही लोगों का अतुलनीय प्रतिसाद मिल रहा था। भारतीय सेना के शस्त्रों की इस प्रदर्शनी को देखने के लिए वरिष्ठ नागरिक और स्कूली बच्चों सहित हजारों की संख्या में नागरिक कालिदास नाट्यगृह स्थित मैदान में आए थे।
कालिदास सभागृह के विशाल प्रांगण में आयोजित शहीद परिवार गौरव समारोह में इस वर्ष कारावाड़ी, जिला सातारा के शहीद सिपाही रोमित तानाजी चव्हाण, नंदनवन, जिला कोल्हापुर के शहीद सिपाही अविनाश अप्पा कागिनकर और दींडोरी, जिला नासिक के शहीद लांसनायक प्रसाद कैलाश क्षीरसागर के परिजनों को उपस्थित गणमान्य महानुभावों के हाथों शॉल, सम्मान पत्र एवं शहीद जवान का छायाचित्र भेंट कर पूरे मान व सम्मान के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक परिवार को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
इस समारोह में राष्ट्रीय स्तर के कवि मध्य प्रदेश-देवास के शशिकांत यादव 'शशि', राजस्थान-भीलवाड़ा के दीपक पारिख, उत्तर प्रदेश-प्रतापगढ़ की कुमारी साक्षी तिवारी, उत्तर प्रदेश-कानपुर के हेमंत पाण्डेय और राजस्थान-कोटा के जगदीश सोलंकी ने शौर्यरस और वीररस की कविताओं के माध्यम से भारतीय सेना के गौरवगान किया। वहीं, किरण खोत और उनके साथियों ने महाराष्ट्र परंपरा के अनुसार भक्तिगीत और लोकगीत के एक विशेष प्रकार ' गोंधल' के माध्यम से शहीद जवानों की शहादत का वर्णन अनूठे अंदाज में किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
इस समारोह में मुंबई भाजपा अध्यक्ष विधायक एड.आशीष शेलार, पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता, ईशान्य मुंबई जिलाध्यक्ष अशोक राय, मुंबई भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता बिरजू मुंडा, सामाजिक अग्रणी धीरज मानसत्ता और मुंबई मनपा के गणमान्य पूर्व नगर सेवकों और पूर्व नगर सेविकाओं के अलावा भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी, अन्य दलों के राजनीतिक नेता, भारतीय सेना के पूर्व सेनानी, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी, विभिन्न भाषीय समाजों के अग्रणी, संस्थानों, ट्रस्टों, समाजों के पदाधिकारी, पत्रकार, शिक्षक सभी एक भारतीय नागरिक के रूप में उपस्थित थे।
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष एड. आशीष शेलार ने सांसद मनोज कोटक के मार्गदर्शन में आयोजित शहीद परिवार गौरव समारोह के उद्देश्य की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "जिसके पास जीवन है उसकी मृत्यु निश्चित है। लेकिन दूसरों के लिए अपनी जान देने का सौभाग्य सभी को नहीं मिलता है। इसीलिए देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक को अमर कहा जाता है।"
वहीं युवक प्रेरणा फाउंडेशन के प्रेरणा स्त्रोत सांसद मनोज कोटक ने अपने संबोधन में कहा कि ''इस समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह दिखाना है कि जिन परिवारों ने देश की रक्षा के लिए अपने संतानों का बलिदान दिया है वह परिवार अकेला नहीं हैं, पूरा देश इन परिवारों के साथ खड़ा है। क्योंकि देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करनेवाला शहीद जवान किसी एक परिवार का नहीं होता, वह हमारे परिवार का भी सदस्य बन जाता है।"
अपने संबोधन के अंत में उन्होंने युवक प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शहीद परिवार गौरव समारोह को यशश्वी बनाने के लिए अपना योगदान देनेवाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।
आभार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ शहीद परिवार गौरव समारोह २०२३ का समापन हुआ।