नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव से मिलने पहुंचे फिल्म निर्माता रमेश नय्यर
नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव से मिलने पहुंचे फिल्म निर्माता रमेश नय्यर
* भोजपुरिया रिपोर्टर
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ ने हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है। वे भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली गए। जिनके स्वागत में कई नेता, अभिनेता और उद्योगपति आये थे। इस दौरान सभी ने अपने अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए दिनेश लाल यादव से चर्चा की।
निरहुआ से मिलने के लिए आरएन इवेंट कंपनी के एमडी रमेश नय्यर भी पहुंचे थे। इनके साथ दिनेश लाल यादव ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मुलाकात की । रमेश नय्यर ने दिनेश लाल से भोजपुरी फिल्म जगत के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। नय्यर इवेंट के साथ साथ फ़िल्म निर्माता भी हैं उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है वे बॉलीवुड और भोजपुरी की कई फिल्मी सितारों का काम भी देखते हैं।
नय्यर ने नवनिर्वाचित सांसद के साथ मुलाकात के बाद बताया कि हमने दिनेश जी का बड़े ही भव्य तरीके से स्वागत किया है। उनसे इंडस्ट्री को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की है कि किस तरह से भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाया जा सकता है। नवनिर्वाचित सांसद के इसको लेकर कई बड़े बड़े प्लान है ,लेकिन उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी अधिक कुछ नहीं बताया जाएगा। अब करके दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि भोजपुरी फ़िल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से रमेश नय्यर ने अपने बेटे राघव नय्यर को भोजपुरी इंडस्ट्री में लांच किया था। नय्यर की आरएन इवेंट्स कंपनी है। जिसके अंतर्गत कई बॉलीवुड और भोजपुरी स्टारों का काम देखती है। इसके अलावा कंपनी वेबसीरीज, रीजनल फिल्में, ऑडियो लैब का काम भी देखती है। सांसद मनोज तिवारी का भी काम इसी कंपनी द्वारा देखा जाता है।