सांसद गोपाल शेट्टी ने विवाह समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निजी भूमि एवं नगरपालिका के खुले मैदान उपलब्ध कराने की मनपा आयुक्त से की मांग !
सांसद गोपाल शेट्टी ने विवाह समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निजी भूमि एवं नगरपालिका के खुले मैदान उपलब्ध कराने की मनपा आयुक्त से की मांग !
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था अमीरों से आह्वान कि 'देश में ही अपने बेटे-बेटियों की शादी करें'
- सांसद शेट्टी की मांग मनपा आयुक्त ने मान ली तो हजारों को मिल जाएगा काम, सरकार को भी मिल सकता है राजस्व !
-लिमिटेड ग्राउंड होने के कारण अमीर शादियों के आयोजन के लियेके भागते हैं विदेश, मध्यमवर्गियों की भी कट जाती है जेब
- मनपा भी देगी ग्राउंड तो होगी सबको सुविधा
* अमित मिश्रा
बोरीवली : उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने मुम्बई महानगरपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर स्पष्ट मांग की है कि विवाह समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु निजी भूमि एवं महानगरपालिका के खुले मैदान उपलब्ध कराने के संबंध में तत्काल पॉजिटिव निर्णय लेकर नागरिकों को सुविधा देने के लिए कदम बढ़ाएं।
सांसद गोपाल शेट्टी ने लिखा है कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमीर लोगों से अपील की है कि वे अपने परिवार के बेटे-बेटियों का विवाह समारोह विदेश की बजाय देश में ही आयोजित करें।
सांसद शेट्टी के अनुसार यदि अमीर लोग अपने देश में ही शादियाँ आयोजित करते हैं, तो शादी के हॉल से लेकर कई सेवा प्रदाताओं (जैसे कैटरर्स, डेकोरेशन, फ़ोटो ग्राफर्स , ट्रेवेल्स, फूलों की सजावट का कार्य करने वाले सहित हजारों लोगों को बहुत सारा काम मिल सकता है। इसके साथ-साथ सरकार को भी इससे बहुत सारा राजस्व प्राप्त हो सकता है।
सांसद शेट्टी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से हम सब बहुत कुछ समझ और सीख सकते हैं।
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को संबोधित करते हुए सांसद शेट्टी ने आगे लिखा है कि मुंबई नगरपालिका के एक सक्षम आयुक्त के रूप में आपकी बड़ी प्रतिष्ठा है। आपने अपने कार्यकाल में जनहित के लिए बहुत से साहसिक निर्णय लिए हैं।पर निचले स्तर के गैर-जिम्मेदार और भ्रष्ट अधिकारी किस प्रकार लोगों का शोषण कर रहे हैं, कृपया एक निजी संस्था के माध्यम से इसकी एक रिपोर्ट भी मंगाएं ताकि मुंबई शहर में होने वाली सभी घटनाओं के बारे में भी आपको पता चल सके और आप योग्य उपाय योजना कर सकें। देश के प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं कि यह देश सभी का है, सभी को यह एहसास होना बहुत जरूरी है कि सभी को खुशी और आराम प्रदान करना हमारा सिर्फ 'काम' नहीं बल्कि हमारा 'कर्तव्य' भी है।
सांसद गोपाल शेट्टी ने अंत में कहा है कि आप देश के प्रधानमंत्री की भावना और मेरे द्वारा किये जा रहे प्रयासों को समझेंगे और तत्काल आगे की योजना बनायेंगे। समय-समय पर आपके द्वारा की गयी कार्यवाही की जानकारी एवं प्रति भी अवश्य उपलब्ध करायें।