पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से एकता नगर में 23 सीटर दोमंजिला शौचालय का निर्माण और लोकार्पण
पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से एकता नगर में 23 सीटर दोमंजिला शौचालय का निर्माण और लोकार्पण
* संवाददाता
कांदिवली : कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से अब एकता नगर परिसर में शौचालयों की कमी की दिक्कत दूर हो गई है।
कठिन प्रयासों के उपरांत इस वार्ड के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने एकता नगर की घनी बस्ती के गली नंबर 4 में 23 सीटर दोमंजिला शौचालय बनवाकर क्षेत्र के नागरिकों को उचित सुविधा उपलब्ध कराते हुए जनहित का जो सराहनीय कार्य किया है उसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
एकता नगर में निर्मित इस दोमंजिला शौचालय का लोकार्पण करने के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने बुधवार 13 मई को लोकार्पण समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर कमलेश यादव के अलावा इस आयोजन में महानगरपालिका के कार्यकारी अभियंता डी.एम. राठौड, दुय्यम अभियंता मयुर बोरसे, कनिष्ठ अभियंता वल्लभ बुरगुटे , पर्यवेक्षक श्री सावे, नगरसेवक /मंडल अध्यक्ष दीपक (बाळा) तावडे......
.....गोपाल झा, अरूण यादव, जयसिंह चौहान, ज्ञान सिंह चौहान, निजामुद्दीन खान ,फरीद खान, सुषमा, सुनीता चौहान....
.. तथा बबली शर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम् स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।