BAMU ने नागपुर में होनेवाली बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित किया टूर्नामेंट
BAMU ने नागपुर में होनेवाली बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए आयोजित किया टूर्नामेंट
* अमित मिश्रा
गोरेगांव : बीएएमयू यानि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ मुंबई उप-नगर ने नागपुर में होनेवाली अंतर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए मुंबई उप-नगर के बैडमिंटन खिलाड़ियों का चयन करने हेतु गोरेगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता का आयोजन किया। 16 और 17 सितंबर को दोनों दिन यहां से विजेता खिलाड़ियों को चयनित कर नागपुर भेजने के लिए तैयार किया जानेवाला है।
16 सितंबर को इस चयन प्रक्रिया के लिए हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता (टूर्नामेंट) में मुंबई उप नगर के कई उभरते खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
चयन के लिए हुई आज की प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के लिए भारत विकास परिषद, मुंबई के अध्यक्ष राकेश ओस्तवाल उपस्थित थे। कल 17 सितम्बर को समापन समारोह के लिए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खोरड़िया उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अविनाश धर्माधिकारी जो बीएएमयू के अध्यक्ष हैं वे भारत विकास परिषद (विलेपार्ले शाखा) के अध्यक्ष भी हैं, इसलिए भारत विकास परिषद ने भी इस दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता को सफल बनाने में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है।
गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में जारी बैडमिंटन प्रतियोगिता की सफलता के लिए अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी के अलावा सेक्रेटरी समीर पाटणकर, सह- सचिव रवी जोशी तथा ट्रेजरर जॉर्ज वर्गीस सहित सम्पूर्ण बीएएमयू के पदाधिकारियों ने उल्लेखनीय प्रयास जारी रखा है ।
प्रतियोगिता के लिए गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष विनय जोशी तथा उनकी सम्पूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पदाधिकारियों ने पूरा सहयोग दिया।
उप-नगर में इस तरह की पहल से निश्चित रूप से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा।