संसद रत्न सांसद श्री गोपाल शेट्टी का भव्य सत्कार करने के लिए सज गया है पोईसर जिमखाना : 8 अप्रैल को होगा भव्य समारोह
संसद रत्न सांसद श्री गोपाल शेट्टी का भव्य सत्कार करने के लिए सज गया है पोईसर जिमखाना : 8 अप्रैल को होगा भव्य समारोह
* अमित मिश्रा
कांदिवली : गत दिनों दिल्ली में हुए एक भव्य आयोजन के दौरान संसद रत्न 2023 से विभूषित किए गए उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद श्री गोपाल शेट्टी का भव्य नागरी सत्कार करने के लिए कांदिवली का मशहूर पोईसर जिमखाना "ना भूतो ना भविष्यति" की तर्ज पर सज चुका है।
पोईसर जिमखाना के उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी ने pen-n-lens.in को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 8 अप्रैल की शाम 6 बजे से कांदिवली के पोईसर जिमखाना में होने जा रहे भव्य सत्कार समारोह की लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
सत्कार मूर्ति सांसद श्री गोपाल शेट्टी के भव्य नागरी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट डॉक्टर विनय जैन तथा मंडपेश्वर सिविक फेडरेशन ( एमसीएफ ) के प्रेसिडेंट सीए निहार जंबूसरिया सहित पोईसर जिमखाना के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ-साथ , करीब 2 दर्जन से अधिक सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा व्यवसाय जगत , कला जगत, खेल जागर्लत और शिक्षा जगत के अनेकों दिग्गजों, वरिष्ठ नेताओं , कार्यकर्ताओं और उत्तर मुंबई के प्रबुद्ध नागरिकों की इस आयोजन में विशेष उपस्थिति रहेगी।
सत्कार मूर्ति सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने विशेष परिपत्र जारी करते हुए इस आयोजन में उपस्थित रहकर सम्मान स्वीकारने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है।