"पोईसर जिमखाना" स्थापना दिवस के चार दिवसीय आयोजनों की शृंखला में दूसरे दिन गीत-नृत्य स्पर्धा का आयोजन

"पोईसर जिमखाना" स्थापना दिवस के चार दिवसीय आयोजनों की शृंखला में दूसरे दिन गीत-नृत्य स्पर्धा का आयोजन

"पोईसर जिमखाना" स्थापना दिवस के चार दिवसीय आयोजनों की शृंखला में दूसरे दिन गीत-नृत्य स्पर्धा का आयोजन

- प्रेरणाश्रोत जनसेवक गोपाल शेट्टी ने जिमखाना की प्रगति के लिए दी महत्वपूर्ण टिप्स

- उत्तर मुम्बई के नागरिकों, विशेषतः युवाओं को जोड़ने और उनके हित में और अधिक कार्य करने की शेट्टी ने दी सलाह 

* अमित मिश्रा

       कांदिवली : कांदिवली-पश्चिम के प्रख्यात 'पोईसर जिमखाना' के स्थापना दिवस निमित्त चार दिवसीय विभिन्न आयोजनों की श्रृंखला में दूसरे दिन गीत, नृत्य व समूह नृत्य का आयोजन किया गया, जिसे सुनने और देखने सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित हुए। 
  इस आयोजन में एक 92 वर्षीया वृद्धा का भजन और एक 76 वर्षीया महिला का सोलो डांस परफार्मेंस देख सभी अचंभित रह गए। नासिक से आये एक किशोर वय छात्र के लावणी नृत्य ने समां बांध दिया।

   इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुंबई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ. योगेश दुबे, अजयराज पुरोहित तथा दिलीप पंडित ने मंच की शोभा बढ़ाई। पूरे कार्यक्रम का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन राजू भाई ने किया।

  आयोजन के दौरान जनसेवक गोपाल शेट्टी ने प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर बालसुब्रह्मण्यम का विशेष रूप से सत्कार किया।

   उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद जनसेवक गोपाल शेट्टी पोईसर जिमखाना के प्रेरणाश्रोत और प्रमुख मार्गदर्शक हैं, जिन्होंने अपने विचारोत्तेजक भाषण से उपस्थित नागरिकों में इस जिमखाना के विस्तार, मैदान को नया लुक देने तथा खिलाड़ियों के हित में अनेक प्रयासों के अपने विजन के साथ लोगों के लिए भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़ी टिप्स देकर नई ऊर्जा का संचार किया। 

   जिमखाना में अब 25 जनवरी को ग्रेटर बॉम्बे बॉडी बिल्डिंग एसोशिएशन के सहयोग से शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता "पोईसर जिमखाना श्री-2025"  का आयोजन खेल प्रेमियों और स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहनेवाले नागरिकों के लिए एक अनुपम उपहार होगा।
 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सुबह 8 बजे पोईसर जिमखाना मैदान पर झंडा वन्दन तथा राष्ट्रभक्ति से जुड़े अन्य कार्यक्रम और फिर शाम 6 बजे से सांस्कृतिक कला मंच द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

   आयोजन को सफल बनाने में पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मुकेश भंडारी , उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी व पूरी कमिटी तथा सभी सहयोगी क्रमश: जन-मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक पाटनेकर , युवक मण्डल के अध्यक्ष गणेश बारे एवं वीर सावरकर उद्यान के अध्यक्ष नितिन प्रधान सहित इनके सभी पदाधिकारी व सदस्य विशेष योगदान दे रहे हैं।