रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड ने ग्रीन लैंड स्कूल के 650 छात्रों में बांटा रेनकोट
रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड ने ग्रीन लैंड स्कूल के 650 छात्रों में बांटा रेनकोट
* संवाददाता
गोरेगांव : रोटरी क्लब ऑफ मुम्बई नार्थ एन्ड के तत्वावधान में ओशिवरा के 'ग्रीन लैंड स्कूल' के लगभग 650 छात्रों और स्कूल के स्टॉफ के लिए मुफ्त रेनकोट वितरण का सेवाभावी मेगा प्रोजेक्ट आयोजित किया गया।
प्रोजेक्ट चेयरमैन संगीता खेतान ने बताया कि प्रसिडेंट अरुण खेतान के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित इस रेनकोट वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टॉफ को उपयोग के लिए विशेष हायजिन किट भी प्रदान की गई।
प्रेसिडेंट अरुण खेतान ने इस अवसर पर कहा कि क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के मजबूत टीम वर्क के कारण ही हम जनसेवा के लिए बड़े - बड़े प्रोजेक्ट करते हैं और हमेशा सफल होते आये हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए रोटेरियन अरुण खेतान के सफल नेतृत्व में संगीता खेतान, राजू डालमिया, रमेश कुरूप, पवन सिंघल, शिवशंकर अग्रवाल, विजय बांकड़ा, सुमन सिंघल, हेमांगिनी ब्रह्मचारी, ममता अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, आशा बांकड़ा, राजी दुग्गल तथा कृष्णा पारेख ने उल्लेखनीय योगदान दिया जो कि सराहनीय है।