'सूबेदार' के शेड्यूल रैप की अनिल कपूर ने की घोषणा

 'सूबेदार' के शेड्यूल रैप की अनिल कपूर ने की घोषणा

 'सूबेदार' के शेड्यूल रैप की अनिल कपूर ने की घोषणा

- सोशल मीडिया पर बीटीएस तस्वीरें कीं साझा ...

* बॉलीवुड रिपोर्टर

      मेगास्टार अनिल कपूर ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सुबेदार' के शेड्यूल को पूरा कर लिया है और फैंस के साथ सेट से कुछ अनदेखी BTS (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें साझा की हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए, अनिल कपूर ने एक दिल छूने वाला कैप्शन लिखा, “सपनों से हकीकत तक, दृष्टि से सृजन तक—सुबेदार टेक शेप विथ डिडिकेशन !