26 एससीजी एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज के जांबाजों की ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जंग !
26 एससीजी एनएसजी
ब्लैक कैट कमांडोज के जांबाजों की ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ जंग !
_ स्माइल्स फाउंडेशन के सहयोग से "गो ग्रीन इनिशिएटिव " अंतर्गत 10 हजार पौधारोपण का बनाया रिकार्ड ...
* अमित मिश्रा
26 एससीजी , एनएसजी - मुंबई द्वारा स्माइल्स फाउंडेशन के सहयोग से नवी मुंबई सहित कई दूरदराज के इलाकों में बहुत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। इस कार्य में विभिन्न स्कूलों के छात्रों, आदिवासियों और अन्य नागरिकों को भी साथ लिया गया ताकि वे भी प्रकृति से जुड़ें और पौधारोपण तथा हरित क्रांति की महत्ता को आजीवन के लिए समझें। इस आयोजन से प्रेरणा लेकर वे भविष्य में भी प्रकृति के संरक्षण में सहायक बनने के पौधारोपण जारी रखें।
26 एससीजी के जांबाजों की टीम ने नवी मुंबई, खारघर, खालापुर, महाड और अमरावती के गांवों में लगभग 10,000 पौधे लगाए गए। मुंबई की प्रसिद्ध संस्था "स्माइल्स फाउंडेशन " ने पौधारोपण अभियान में 26 एससीजी टीम का संपूर्ण साथ देते हुए इस अभियान में हिस्सा लिया और आदिवासी ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को मिठाई और नाश्ता भी प्रदान किया।
कर्नल कृपाल सिंह ( ग्रुप कमांडर 26 एससीजी, एनएसजी ) ने स्कूली बच्चों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और ग्लोबल वार्मिंग, मिट्टी के कटाई तथा वनों की कटाई जैसे पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों, आदिवासियों तथा विद्यार्थियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करते रहने के साथ साथ कहा कि जीवनभर ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए प्रकृति और पृथ्वी का संरक्षण करने में सभी अपनी भूमिका निभाएं ।
26 एनएसजी के सेकंड-इन-कमांड कर्नल राजेश कुमार लंगेह ने विस्तार से pen-n-lens न्यूज को आगे बताया कि इस अद्भुत और सराहनीय आयोजन में1000 बावा, 3000 कंचन, 1000 जामुन, 1000 जालुल, 1000 करंद, 1000 कटहल, 500 आंवला, 500 अमरूद, 500 सीताफल और 500 भेल सहित 10,000 पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान में विभिन्न ग्रामीण नागरिक तथा स्कूलों का स्टॉफ मौजूद था।
क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर क्षेत्र में बढ़ती निर्माण गतिविधियों के कारण प्रकृति हो रहे नुकसान से बचाने के प्रयास के रूप में हरित स्थानों को बढ़ाने के 26 एस सी जी, एन एस जी के प्रयासों की सराहना की ।
वहीं 26 एससीजी , एन एस जी के अधिकारियों ने पौधारोपण अभियान में संपूर्ण साथ देने के लिए टीम "स्माइल्स फाउंडेशन" की भी सराहना की है।