देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शामिल रहे स्व. मुलायम सिंह यादव–शरद पवार
देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शामिल रहे स्व. मुलायम सिंह यादव–शरद पवार
* विशेष संवाददाता
मुंबई : "उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री रहे स्व. मुलायम सिंह यादव द्वारा जनहित में किए गए कार्य, और संवैधानिक तरीके से लिए गए निर्णय की पूरी दुनिया में सराहना की जाती है। वे देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेताओं में शामिल रहे" दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित वाई बी चव्हाण सभागृह में आयोजित स्व. मुलायम सिंह की शोक सभा में बोलते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने उपरोक्त बातें कहीं।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह ने कहा कि खासकर समाज के पिछड़े वर्ग का जीवन स्तर उठाने की दिशा में स्व. मुलायम सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। वे सच्चे अर्थों में भारत माता के सपूत रहे।
समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित शोक सभा में पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, नाना पटोले, जया बच्चन, अबू असिम आज़मी, रईस शेख , रुखसाना सिद्दीकी, रमेश दुबे ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. द्रिगेश यादव ने स्व. मुलायम सिंह को महामानव बताते हुए उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।
इस अवसर पर बाबा रामदेव के पी. ए. और पतंजलि पीठ, मुंबई के अध्यक्ष सुरेश यादव, रमाशंकर तिवारी, प्रदीप कानीपथ, रमीज शेख, सभाजीत यादव कृष्ण कुमार यादव, बृजेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।