संसद भारत दर्शन : हिमाचल प्रदेश से यूपी भ्रमण पर आईं छात्राओं से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
संसद भारत दर्शन : हिमाचल प्रदेश से यूपी भ्रमण पर आईं छात्राओं से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
* लखनऊ संवाददाता
लखनऊ : संसद भारत दर्शन कार्यक्रम अंतर्गत हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश से उत्तर प्रदेश के भ्रमण पर आईं छात्राओं से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी ने इन छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि एक छात्र के लिए अपना लक्ष्य तय करना और उसके अनुरूप ईमानदारी से मेहनत तथा प्रयास करना आवश्यक है। जब कोई व्यक्ति ईमानदारी, निष्ठा व मेहनत से कार्य करता है तो उसे तनाव नहीं होता है और सफलता अवश्य मिलती है।
'संसद भारत दर्शन' कार्यक्रम, केंद्रीय सूचना और प्रसारण , युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए की गई एक सार्थक पहल है । इस कार्यक्रम के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले युवाओं को भारत के विभिन्न क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है।