झमाझम बारिश से बेहाल कांदिवली के नागरिकों की सुध लेने पहुंचे पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव

झमाझम बारिश से बेहाल कांदिवली के नागरिकों की सुध लेने पहुंचे पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव

झमाझम बारिश से बेहाल कांदिवली के नागरिकों की सुध लेने पहुंचे पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव
_ अधिक जल जमाव वाले इलाके में तत्काल मदद के लिए मनपा अधिकारियों से की मंत्रणा


* अमित मिश्रा

      कांदिवली : 24 जून को हुई तेज बरसात ने पूरे शहर और विशेषतः उप नगरों पर जैसे कहर सा बरसाया था। भारी बारिश और तेज हवाओं के थपेड़ों ने उप नगर वासियों का बुरा हाल कर दिया था। भरी हुई गटरों के कारण पानी की निकासी में दिक्कत आई तो सड़कें तो जलमग्न हुईं ही, बरसाती पानी नागरिकों के घरों और दुकानों में घुस गया था। इस भारी बारिश का सबसे अधिक असर चालों तथा झोपड़पट्टियों के निवासियों पर देखने को मिला ।

    इस भीषण आंधी, तूफान और तेज बारिश के कहर से जहां लोग अपने घरों में दुबके थे ऐसे में वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं संग कांदिवली में सहयोग गली, संजय नगर व गणेशनगर में रहनेवाले नागरिकों की खोज खबर लेने निकल पड़े थे। 

  भारी बरसात के कारण परिसर में जहां जहां अधिक जल जमाव हुआ था वहां कार्रवाई करने के लिए पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने महानगरपालिका के अधिकारियों से तुरंत बात की। इसके साथ साथ यहां के निवासियों को जल जमाव के कारण हुई समस्याओं के कारण हो रही विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति के संदर्भ में अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। वे कई घंटे वार्ड 31 के विस्तार में घूम घूम कर नागरिकों की खबर लेते रहे और जहां आवश्यक लगा वहां योग्य मदद भी करते रहे।