जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न
जनभाषा प्रचार समिति की मासिक काव्य गोष्ठी संपन्न ...
* संवाददाता
ठाणे : साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति,ठाणे की मासिक काव्य गोष्ठी शनिवार दिनांक मुन्ना बिष्ट कार्यालय सिडको ,ठाणे पश्चिम में संपन्न हुई।जिसका मार्गदर्शन संस्था के अध्यक्ष रामप्यारे सिंह रघुवंशी एवं सचिव अनिल कुमार राही ने तथा संयोजन संस्था की मार्गदर्शक शिल्पा सोनटक्के व कार्याध्यक्ष विनय सिंह 'विनम्र' ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत साहित्य मंच के संस्थापक व वरिष्ठ साहित्यकार रामजीत गुप्ता जी ने की।मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, व्यंग्यकार सुभाष चतुर्वेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ गजलकार,गीतकार अभिलाज़ जी एवं युवा गीतकार कल्पेश यादव भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मंच का संचालन करते हुए संस्था प्रचार सचिव विनय शर्मा दीप ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना हेतु कवियत्री, आभा दवे को आमंत्रित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।उक्त मासिक काव्य गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकार,कलमकार कवियों में वरिष्ठ साहित्यकार नागेंद्र नाथ गुप्ता,नामदार राही (संपादक -हरित जीवन), त्रिलोचन सिंह अरोरा,डा. शारदा प्रसाद दुबे शरदचन्द्र,डॉक्टर वफा सुल्तानपुरी,उमेश मिश्र प्रभाकर, एडवोकेट अनिल शर्मा,कवियत्री मीनाक्षी शर्मा पंकज, कवियत्री अनीता रवि, शिवशंकर मिश्रा,ओमप्रकाश सिंह,संतोष कुमार शर्मा एवं रमाशंकर यादव आदि की उपस्थिति रही।
आयोजन के अंत में शिल्पा सोनटक्के ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ काव्य गोष्ठी का समापन किया।