'अवधी सुगंध' का लोकार्पण और कवि-सम्मेलन सम्पन्न...
'अवधी सुगंध' का लोकार्पण और कवि-सम्मेलन सम्पन्न...
* संवाददाता
मालाड (मुंबई) : मालाड-पूर्व स्थित शारदा ज्ञानपीठ सभागृह में अवधी के चतुर चितेरों का भव्य समागम हुआ, वरिष्ठ कवि रामसिंह की पुस्तक 'अवधी सुगंध ' के लोकार्पण का। इस अवसर पर हास्य कवि सुरेश मिश्र के अद्भुत संचालन में एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें हास्य कवि महेश दूबे, निडर जौनपुरी, जवाहरलाल निर्झर, डॉ रोशनी किरण,डाक्टर कृपा शंकर मिश्र, पंडित राम व्यास उपाध्याय, अल्हड़ असरदार,शिव प्रकाश जौनपुरी ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुरेश मिश्र की कविता 'बेटी के नाम ख़त' सुनकर श्रोताओं की आंखें नम हो गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शारदा ज्ञानपीठ के प्रमुख डाक्टर शारदा प्रसाद शर्मा ने की। वक्ताओं में भाजपा नेता अमरजीत मिश्र, महाराष्ट्र राज्य साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ.शीतला प्रसाद दूबे, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डा. किशोर सिंह ने कवि राम सिंह के अवधी प्रेम और समर्पण की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर आर.के.सर, प्राध्यापक जेपी सिंह, ललित पाल, शरद सिंह,राम कुमार पाल, हरिकृष्ण सिंह, ब्रह्मदेव मिश्र सहित भारी संख्या में साहित्यकार और शिक्षक उपस्थित थे। अंत में राम सिंह ने सभी आगंतुक मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।