संस्था 'समरस फाउंडेशन' ने तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को किया सम्मानित
संस्था 'समरस फाउंडेशन' ने तीन वरिष्ठ चिकित्सकों को किया सम्मानित
* संवाददाता
बोरीवली (मुंबई) : प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन ने आज बोरीवली-पूर्व स्थित अपने कार्यालय में क्रांती ज्योती सावित्रीबाई फुले अस्पताल बोरीवली के तीन चिकित्सकों क्रमशः डॉ. सुधीर आड़े, डॉ. भूपेंद्र पाड़वी तथा अजिंक्य नलावडे को सम्मानित किया। संस्था के चेयरमैन डॉ. किशोर सिंह ने शॉल तथा पुष्पगुच्छ देकर सबका सम्मान किया। सम्मानित सभी चिकित्सकों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, संगठन सचिव सुरेंद्र पांडे, विधि सलाहकार एड. प्रशांत परदेसी, सचिव पूरव गांधी, प्रचार मंत्री भोला वर्मा तथा संतोष पांडे उपस्थित रहे।