आजमगढ़ के विकास और जन-सुविधायें उपलब्ध कराने में जुटे सांसद दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'

आजमगढ़ के विकास और जन-सुविधायें उपलब्ध कराने में जुटे सांसद दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'

आजमगढ़ के विकास और जन-सुविधायें उपलब्ध कराने में जुटे सांसद दिनेशलाल यादव 'निरहुआ'


* अमित मिश्रा

     आजमगढ़ से हाल ही में भारी बहुमत से सांसद चुने गए प्रसिद्ध अभिनेता व भाजपा नेता दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर कराने एवम् विकास कार्यों को गति दिलाने के लिए तेजी से अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट गए हैं।

    आज दिन में उन्होंने आजमगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में उपस्थित होकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं को गंभीरता से
सुना व तत्काल एक्शन में आते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी जन शिकायतों को जल्द से जल्द हल करने हेतु निर्देशित किया।

    इसके बाद सर्किट हाउस पहुंचकर आजमगढ़ PWD विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ उन्होंने बैठक की। जिसमें उनके संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यो पर विस्तार से चर्चा हुई। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने क्षेत्र की ख़राब सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 आजमगढ़ के विकास के लिए सांसद दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में हैं।  स्थानीय जनता को विश्वास है कि उनकी कठिनाइयों को हल करने और क्षेत्र के विकास के लिए सांसद जी पूरी तरह से सफल होंगे । अब देखना ये है कि उनके प्रयासों को वहां का अधिकारी वर्ग कब और कितनी गति दे पाता है।