एम.पी.शाह महिला कॉलेज में एनएसएस का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

एम.पी.शाह महिला कॉलेज में एनएसएस का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

एम.पी.शाह महिला कॉलेज में एनएसएस का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

* संवाददाता

        मुंबई :  माटुंगा में सेवा मंडल एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित श्रीमती मणीबेन एम. पी. शाह महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
       इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  ऋषभ तुरकिया, सम्मानित अतिथि लायन सीमा डालमिया व मैनेजमेंट के सेक्रेटरी डॉ.भरत पाठक ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर डॉ. भरत पाठक एवं कालेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना पत्की ने ऋषभ तुरकिया एवं लॉयन सीमा डालमिया को उनके सामाजिक सेवा एवं एन.एस.एस. युनिट  की छात्राओं के लिए किए गए सहयोग के लिए शाल श्रीफल एवं सम्मान चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

   इसके साथ ही शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा में सक्रिय शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव, समाजसेवी रहीम शेख,  प्रथमेश शिवरकर,  वेंकटेश यापुरम एवं डॉ. हिना शाह का भी अभिनंदन  किया गया ।  इस अवसर पर पूरे वर्ष में अच्छा काम करने वाली 27 छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान किया गया।
     कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्चना पत्की को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर डॉ. भरतभाई  पाठक ने शाल व श्रीफल देकर  सम्मानित किया।
    कार्यक्रम में एन.एस.एस. की वार्षिक रिपोर्ट डॉ. रेखा शेलार ने प्रस्तुत की। प्रा. कृष्ण कुमार कापूरकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। मिस श्वेता जगण ने मेहमानों का परिचय दिया। मुख्य अतिथि श्री ऋषभ तुरकिया ने छात्राओं को समाज सेवा एवं अब आप की बारी  के बारे में बताया। लायंस क्लब आफ सायन की प्रेसिडेंट लायन सीमा डालमिया ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। अंत में मिस. सीमा गुप्ता ने आभार प्रस्तुत किया।