&TV कलाकारों की ये दिवाली उनके लिए है बेहद खास : अपनी योजनाओं का किया ये खुलासा ?

&TV कलाकारों की ये दिवाली उनके लिए है बेहद खास : अपनी योजनाओं का किया ये खुलासा ?

&TV कलाकारों की ये दिवाली उनके लिए है बेहद खास : अपनी योजनाओं का किया ये खुलासा ?

* बॉलीवुड रिपोर्टर

       दिवाली का त्यौहार करीब आ रहा है और हर किसी ने इस बेहद प्रतीक्षित त्यौहार को मनाने के लिये तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। घरों की सफाई करने, शाॅपिंग लिस्ट बनाने, त्यौहारों के खान-पान के मेन्यू तैयार करने और नये-नये कपड़े खरीदने से लेकर लोग अपने होमटाउन जाने तक की योजना भी बना चुके हैं। दिवाली की तैयारियाँ पूरे जोरों पर हैं और उत्साह अपने चरम पर। दिवाली की तैयारी में हर कोई जी-जान से जुटा है । एण्डटीवी के कलाकार इस साल की अपनी दीवाली के लिये बनाई गई योजनाओं का खुलासा कर रहे हैं। यह कलाकार हैं नेहा जोशी (यशोदा, ‘दूसरी माँ), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)।

     दूसरी माँ की यशोदा, यानि नेहा जोशी ने बताया, ”दिवाली मेरे मनपसंद उत्सवों में से एक है और मेरे लिये उसके बड़े मायने हैं। इस दौरान मुझे अपने परिवार के साथ घर पर रहना पसंद है। मुझे इस साल की दिवाली का इसलिये इंतजार है, कि मैं अपने पति और परिवार के साथ मुंबई में त्यौहार मनाऊँगी। अभी दस दिन बाकी हैं, लेकिन मैं बेहद रोमांचित हूँ और पैकिंग शुरू कर चुकी हूँ (हँसती हैं)। दिवाली को प्रकाश के उत्सव के नाम से जाना जाता है और वह प्रकृति के लिये मेरा प्यार बढ़ा देती है। मुझे पटाखे पसंद नहीं हैं; बल्कि मैं बहुत सारे दीये जलाती हूँ। मैंने हाल ही में जयपुर के बापू बाजार से खूबसूरत और हाथों से रंगे मिट्टी के कुछ दीये खरीदे हैं, ताकि इको-फ्रैंडली तरीके से त्यौहार मना सकूँ। इस दिवाली को अपने परिवार के लिये खास बनाने के लिये मैंने पारंपरिक सांस्कृतिक कपड़ों की जमकर खरीदारी की है। उम्मीद है कि उन्हें मेरी पसंद अच्छी लगेगी। बाजारों में त्यौहारों की रौनक साफ दिखाई दे रही है, जो मुझे आने वाले जश्न के लिये ज्यादा रोमांचित कर रही हैं। महाराष्ट्र की परंपरा में हम दिवाली के लिये घर के बने स्वादिष्ट व्यंजन रखते हैं, जैसे कि करंजी, जो मीठे नारियल और शक्कर से बनी एक पेस्ट्री होती है, दालों और चावल से बनी कुरकुरी चकली और चिवड़ा, जिसमें पोहा, मूंगफली, काजू और दाल होती है। मैं घर पर मेहमानों के लिये इन पारंपरिक चीजों को बनाने के इंतजार में हूँ। दिवाली सिर्फ रोशनी नहीं लाती है; उसमें साथ मिलकर मस्ती की जाती है और मैं अपने प्रियजनों के साथ दिवाली मनाने के लिये उत्सुक हूँ।“

    हप्पू की उलटन पलटन में दरोगा हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी ने बताया, ”इस साल भी दिवाली का त्यौहार मेरे और मेरे परिवार के लिये हमेशा की तरह होगा। हम घर पर लक्ष्मी-पूजन करेंगे और फिर अपनी मुंबई कम्युनिटी में बच्चों और पड़ोसियों के साथ मिलकर पटाखे फोड़ने का मजा लेंगे। यह परंपरा हमारी जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। त्यौहार आने में अभी वक्त है, लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे मेरे काम बता दिये हैं। मैं अपने परिवार के साथ दिवाली की खरीदारी के लिये वक्त निकालूँगा। हम सब मिलकर पूरी सफाई करेंगे और देवी लक्ष्मी के आगमन की तैयारी करेंगे। इस बार मैं अपनी आॅन-स्क्रीन फैमिली को सरप्राइज देने की सोच रहा हूँ और त्यौहार के बाद काम शुरू करते वक्त उनके लिये घर की बनी कुछ चीजें लेकर जाऊँगा। मैंने अभी मेन्यू तय नहीं किया है, लेकिन जल्दी ही वह भी हो जाएगा। नवरात्रि के लिये हाल ही में ग्वालियर जाने के साथ ही मैंने दिवाली की खरीदारी षुरू कर दी थी। मैंने बड़ा बाजार से हाथ की बनी कुछ चीजें लीं, जिनसे हमारा घर सजाया जाएगा।“ 

     भाबीजी घर पर हैं में अनीता भाबी की भूमिका निभा रहीं विदिशा श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘यह दिवाली ज्यादा खास है, क्योंकि यह हमारी नन्ही लक्ष्मी ‘आद्या’ के लिये पहली दिवाली होगी और इस कारण से हमारा घर रोमांच से भरा है। इस दिवाली पर मेरा पूरा ध्यान उसी पर है। उत्सव दो दिनों के लिये ही होता है, लेकिन मैं उसके लिये पारंपरिक कपड़ों का एक प्यारा-सा कलेक्शन ले चुकी हूँ। मैं उन कीमती पलों को संजोने के लिये एक छोटे फोटोशूट की प्लानिंग कर रही हूँ, जिससे कि उसे लंबे वक्त की यादें मिलेंगी, क्योंकि अभी वह कुछ ही महीने की है। मैं घर की सफाई और सजावट तथा मेहमानों के लिये स्वादिष्ट स्नैक्स बनाने में अपनी माँ की मदद भी करूँगी। दिवाली हमेशा से मेरे चहेते त्यौहारों में से एक रही है और मेरा रोमांच असीमित है, क्योंकि मुझे इस साल के जश्न का बेसब्री से इंतजार है।“

   देखिये ‘दूसरी माँ’ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!