कुश्ती प्रतियोगिता में बीएमसी स्कूलों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, जीते मैडल
कुश्ती प्रतियोगिता में बीएमसी स्कूलों की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, जीते मैडल
* संवाददाता
मुंबई : बृहनमुंबई महानगरपालिका आयोजित अंतिम स्तर माध्यमिक कुश्ती प्रतियोगिता में एफ/उत्तर विभाग के न्यू सायन सेकंडरी स्कूल की छात्राओं ने बाजी मार ली है, जिसमें सरिता श्यामसुंदर केवट को 40 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल , जोया जावेद शेख को 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल तथा नीलू बेचन मालाकार ने 49 किलो वर्ग में ब्राॕझ मेडल जीता।
इस सफलता पर विजेताओं एवं मार्गदर्शक शिक्षिका मोनाली सालुंखे, शारीरिक शिक्षक राजेश अवघडे , पुंडलिक पाटील , मच्छींद्र बांधणे सहित सभी शिक्षकों का शिक्षा के साथ ही खेल को प्रोत्साहन देने वाले प्रिंसिपल विलास घेरडे , कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने अभिनंदन किया है।