100th Taj Hotel आईएचसीएल आइकोनिक ताज की सेंचुरी ....
100th Taj Hotel आईएचसीएल आइकोनिक ताज की सेंचुरी ....
_ कोचीन में खुलेगा दूसरा ताज होटल
* बिज़नेस रिपोर्टर
मुंबई, 27 अप्रैल 2023: भारत की सबसे बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने अपने आइकोनिक ब्रांड ताज के पोर्टफोलियो में 100 वें होटल के जुड़ने की घोषणा आज की। ताज की शुरूआत 1903 में हुई, आधुनिक बिज़नेस होटल्स, खूबसूरत बीच रिसॉर्ट्स से लेकर असली शानदार महलों तक हर ताज होटल भारतीय हॉस्पिटैलिटी की सौहार्दता और वैश्विक स्तर की सेवाओं का अतुलनीय मिलाप पेश करता है। ब्रांड फाइनेंस होटल्स 50 रिपोर्ट 2022 और इंडिया 100 रिपोर्ट 2022 ने ताज को वर्ल्ड्स स्ट्रॉन्गेस्ट होटल ब्रांड और इंडियाज़ स्ट्रॉन्गेस्ट ब्रांड के ख़िताब से नवाज़ा है।
श्री पुनीत छटवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर-सीईओ, आईएचसीएल ने कहा,"भारत और दुनिया भर में प्रमुख जगहों पर ताज के पोर्टफोलियो में 100 होटल हो रहे हैं, हमारे लिए यह एक सबसे यादगार पल रहेगा। ब्रांड की यह वृद्धि उस अटूट भरोसे का प्रमाण है जो हमारे हितधारकों ने लगातार हम पर रखा है। मैं अपने सभी मालिकों, भागीदारों, मेहमानों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस यात्रा में हमारा साथ दिया। कोचीन शहर में दूसरा ताज होटल साइन करके, इस पोर्ट सिटी में हम हमारा और एक पता प्रस्तुत करने जा रहे हैं। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ सहयोग करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है।"
112 कमरों का यह होटल एयरपोर्ट से काफी नज़दीक है। यहां ऑल-डे डाइनर, बार, लाउन्ज, ओपन-एयर स्पेशलिटी रेस्टोरेंट होगा। साथ ही बैंक्वेटिंग स्पेसेस, मीटिंग रूम्स, स्पा, स्विमिंग पूल और एक जिम्नेशियम भी यहां बनाया जाएगा।
दक्षिण भारत का एक प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र कोची अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा के लिए भी मशहूर है। केरल के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित कोची अपने प्रकृतिमनोहर बीचेस की वजह से भारत में सैलानियों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है।