पालघर के खेतों में भी लहराया तिरंगा

पालघर के खेतों में भी लहराया तिरंगा

 पालघर के खेतों में भी लहराया तिरंगा : खेतिहर मजदूरों संग अमृत महोत्सव का जश्न

* पालघर संवाददाता


          पालघर : भारत में आजादी का अमृत महोत्सव जश्न जोरों पर है, इसी के अंर्तगत श्रम प्रतिष्ठान सूर्या सेज और श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आदिवासी मजदूरों के साथ खेतों में तिरंगा लहराकर देशप्रेम की जीवंत मिसाल पेश की । इसी माध्यम से आदिवासी खेतिहर मजदूरों को भी हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा मुहिम से जोड़ा गया।

       कृषि पितामह 93 वर्षीय श्री प्रदीप राव पिंपले ने इस अवसर पर  कहा कि असली जश्न तो अन्न दाताओं के साथ मनाने का अलग मज़ा है । उन्होंनेजय जवान जय किसान का नारा दोहराते हुए पालघर के सभी किसानों और मजदूरों को अमृत महोत्सव की  शुभकामनायें दीं।

       योगीराज भारत भूषण भारतेंदु ने कहा कि इन किसानों के साथ कार्य करने में परमानंद की अनुभूति होती है । समय समय पर ऐसा कार्य करने से किसानों और मजदूरों का उत्साह वर्धन भी होता है । साथ ही आजादी के जश्न में सबको साथ रखकर जश्न मनाने की परिकल्पना भी पूरी तरह सार्थक हो पाती है।