सिरोही के पाडीव में छात्र-छात्राओं को भामाशाह ने बांटे स्वेटर , खिले बच्चों के चेहरे

सिरोही के पाडीव में छात्र-छात्राओं को भामाशाह ने बांटे स्वेटर , खिले बच्चों के चेहरे

सिरोही के पाडीव में छात्र-छात्राओं को भामाशाह ने बांटे स्वेटर , खिले बच्चों के चेहरे....

* संवाददाता

   सिरोही :  सिरोही के पाडीव कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय-पाडीव के द्वितीय खण्ड (मेघवाल बस्ती) में भामाशाह परिवार की ओर से 100 से अधिक छात्र-छात्राओं में नि:शुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। यह स्वेटर गांव के समाजसेवी जीवदया प्रेमी सुरेश पुत्र पुखराज पुरोहित की ओर से वितरित किए गए।


   पुरोहित ने बताया कि अध्यापिका भावना राठौड़  से संपर्क किया कि विद्यालय में स्वेटर का वितरण करना है तो उन्होंने अनुमति दिला दी और फिर विद्यालय के छात्र छात्राओं की संख्या के आधार पर स्वेटर भिजवाया गया। जिसे मेरे पिताजी पुखराज पुरोहित के हाथों से  छात्र- छात्राओं में वितरित किया गया। जो बच्चे स्वेटर से वंचित रह गए हैं उनके लिए मुंबई से स्वेटर भेज दिए जायेंगे। 
   स्वेटर वितरण के मौक़े पर प्रधानाचार्य हितेश लुहार (पीईईओ), अध्यापिका भावना राठौड़,मधुबाला शर्मा समेत पूरा स्टॉफ मौजूद थे। प्रधानाचार्य हितेश लुहार व भावना राठौड़ ने भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।