विकास कार्यों की नई परिभाषा लिख रहे हैं वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव

विकास कार्यों की नई परिभाषा लिख रहे हैं वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव

विकास कार्यों की नई परिभाषा लिख रहे हैं वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव

_  जनहित के उत्कृष्ट कार्यों की लंबी लिस्ट ने बनाया कार्यसम्राट


* अमित मिश्रा

        कांदिवली : कोई यूं ही कार्यसम्राट नहीं कहलाता , उसके लिए जनहित के विकास कार्यों की अलख जगाकर कार्य की सम्पूर्ती तक जूझना और आगे बढ़ते रहना होता है। विकास कार्यों की अनवरत श्रृंखला से अपने आपको साबित करना पड़ता है। शायद यही भगीरथ प्रयासों का सिलसिला ही था जिससे कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने अपने संघर्षों से इस वार्ड के नागरिकों के उत्थान और विकास की नई इबारत लिखी और ये सिलसिला लगातार जारी है।

    * महा शिवशक्ती सोसायटी व तुलजा भवानी चाल के बरसाती गटर तथा मलनि:स्सारण वाहिनी एवम् परिसर की सड़कों पर गली गली लादीकरण के कार्य का भूमिपूजन विधायक योगेश सागर के कर कमलों से संपन्न कराकर कार्य की शुरुवात कमलेश यादव के प्रयास से शुरू हो गया है।

     *  चौहान रोड पर 17 सीट शौचालय का निर्माण कमलेश यादव के प्रयासों से हुआ जिसका उद्घाटन चारकोप विधानसभा के तेजतर्रार विधायक योगेश सागर ने किया।

 * न्यु जनता कॉलोनी की गली में पादचारी सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू कराने में पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव सफल रहे ।

   * नेशनल वेल्फेयर सोसाइटी , आजाद कंपाउंड की लगभग 150 मीटर लंबी संपूर्ण गली में पादचारी रास्ते को पक्का कराने का कार्य शुरू कराना पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव की विशेष उपलब्धि रही ।

 * एकता नगर स्थित वीरांगना उदा देवी पासी मार्ग का सिमेंटीकरण भी पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव ने शुरू करवा दिया है। बता दें कि पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के प्रयास से ही इस सड़क का नामकरण आजादी की लड़ाई में उत्कृष्ट योगदान देनेवाली अमर शहीद वीरांगना उदा देवी पासी के नाम पर हुआ है।

  * सहयोग लेन की संपूर्ण सिवरेज़ लाइनों की सफाई करवाकर यहां की सिवरेज समस्या, विशेषतः मानसून में इस परिसर में होनेवाली दिक्कतों और जलभराव से भी कमलेश यादव ने परिसर के लोगों को निजात दिला दी है। जिससे नागरिकों ने चैन की सांस ली है।

   इसके अलावा दो दर्जन से अधिक विकास कार्यों की शुरुवात करने और अधिकांश कार्यों के संपूर्ण होते ही सांसद गोपाल शेट्टी, विधायक योगेश सागर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक उर्फ बाला तावड़े आदि वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में लोकार्पण कराने का श्रेय कमलेश यादव को जाता है।

    पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव के अनुसार सांसद गोपाल शेट्टी और विधायक योगेश सागर जैसे वरिष्ठ नेताओं का सहयोग और मार्गदर्शन रहा तथा जमीन से जुड़े नि:स्वार्थ कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज मेरे साथ रही इसीलिए वार्ड में इतना अधिक विकास कार्य करवाने में मैं सफल हुआ हूं।  अभी वार्ड के लिए और बहुत कुछ करना शेष है,  धीरज रखें - कार्य प्रगति पर है ।