जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने बिखेरे श्रद्धा के फूल
जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने बिखेरे श्रद्धा के फूल, किया स्मरण.....
* अमित मिश्रा
जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद श्री गोपाल शेट्टी ने आज सुबह डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर उपस्थित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धा के फूल बिखेरे।
सांसद श्री शेट्टी ने इस अवसर पर कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की विचारधारा को जीवित रखने में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। वे मानवता के सच्चे उपासक थे। उनके जैसी राष्ट्रभक्ति विरलों में ही देखने को मिलती है। डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जीवन चरित्र हर नागरिक के लिए पथ-प्रदर्शक है।
सांसद श्री शेट्टी ने आगे कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण के लिए यह राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा। राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले महान देशभक्त, प्रखर विचारक, जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर मेरा शत् शत् नमन है। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत एवं अनुकरणीय है।
- बता दें कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को हुआ था तथा उनकी मृत्यु 23 जून 1953 को हुई। वे एक महान मानवतावादी, चिंतक और विचारक थे । उन्होंने ही भारतीय जनसंघ की आधारशिला रखी थी और इसके संस्थापक थे।
इस कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडे, जिलाध्यक्ष श्री गणेश खणकर, महासचिव श्री दिलीप पंडित, श्री निखील व्यास व उपाध्यक्ष श्री महेश राऊत ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व नगरसेवक श्री प्रवीणभाई शाह तथा युवा अध्यक्ष श्री नैनेश शाह का उत्कृष्ट योगदान रहा।