सांसद गोपाल शेट्टी की संकल्पना से स्थापित "राजमाता जिजाऊ चौक" का भव्य लोकार्पण
सांसद गोपाल शेट्टी की संकल्पना से स्थापित "राजमाता जिजाऊ चौक" का भव्य लोकार्पण
* अमित मिश्रा
बोरीवली (मुंबई), 9 जनवरी: उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी की संकल्पना से बोरीवली (पूर्व) में मागाठाणे बस डिपो के पास स्थापित "राजमाता जिजाऊ चौक" का भव्य लोकार्पण दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होने जा रहा है। राजमाता जिजाऊ जयंती की पूर्व संध्या अर्थात 11 जनवरी को इस आयोजन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा और चौक का लोकार्पण समारोह 12 जनवरी की रात्रि को संपन्न होगा, जिसमें ना सिर्फ उत्तर मुम्बई बल्कि मुम्बई भर के एक से बढ़कर एक राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक दिग्गज तथा भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित ज्ञानवर्धक पुस्तिका का अनावरण, मातृ शक्ति सन्मान, दृष्यश्राव्य कार्यक्रम प्रस्तुति जैसे अनेक आयोजन निर्धारित हैँ।
इस भव्य चौक के उद्घाटन हेतु महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, भाजपा मुंबई अध्यक्ष एड. आशीष शेलार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के गट नेता और विधान परिषद सदस्य विधायक प्रवीण दरेकर, विधायक अतुल भातखलकर, विधायक योगेश सागर, विधान परिषद सदस्य भाई गिरकर, विधायक सुनील राणे, विधायक मनीषाताई चौधरी,विधायक प्रकाश सुर्वे, विधान परिषद सदस्य विलास पोतनीस, भाजपा उत्तर मुम्बई के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर सहित सभी पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सांसद गोपाल शेट्टी ने आयोजन को लेकर कहा कि "राजमाता जिजाऊ ने छत्रपति शिवाजी महाराज को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी स्वराज के लिए संघर्ष करते हुए हिंदवी साम्राज्य स्थापित करने का बीज मंत्र दिया था । इसके साथ ही प्रचंड आत्मविश्वास भी छत्रपति शिवराय को राजमाता जिजाऊ ने ही प्रदान किया था। देशभक्ति, अदम्य साहस , शौर्य की पराकाष्ठा की यह गाथा का वर्तमान पीढ़ी और आनेवाली पीढ़ी को मिलती रहे, इसीलिए इस चौक के निर्माण करने का विनम्र प्रयास मैंने किया है।"
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती महोत्सव का आयोजन करने वाले सभी मंडल, संस्थानों के पदाधिकारी और अनगिनत प्रतिष्ठित नागरिक भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं ।
इस अवसर पर समाज में विशिष्ट स्थान और उपलब्धि प्राप्त करने वाली नारी शक्ति का विशेष सत्कार किया जायेगा।
प्रख्यात इतिहासकार रविराज पराड़कर द्वारा राजमाता जिजाऊ के जीवन , व्यक्तित्व और कृतित्व की ऐतिहासिक गाथा का तकनीकी संयोजन भी इस अवसर पर प्रदर्शित किया जाएगा।
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उपलब्धियों से जुड़ी एक भव्य प्रदर्शनी भी 11 जनवरी से 12 जनवरी की रात्रि तक इसी स्थान पर आयोजित की गई है।
इस ऐतिहासिक चौक का रख-रखाव 'उप-नगर चा राजा एकता सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल' द्वारा किया जाएगा।