देवी चित्रलेखा की भागवत कथा का भायंदर में आयोजन 1 जनवरी से
देवी चित्रलेखा की भागवत कथा का भायंदर में आयोजन 1 जनवरी से
-एड. रवि व्यास ने की कथा का लाभ उठाने की अपील
* संवाददाता
भायंदर : दादी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी तक भायंदर पश्चिम के बालाजी (पपैया) ग्राउंड मे श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचिका देवी चित्रलेखा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी.
दादी परिवार अपने 18वें वार्षिक उत्सव के तहत इस कथा और सत्संग को आयोजित कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या मे भक्त देवी चित्रलेखा के मुखारबिंद से भागवत कथा और सुंदर भजनों का रसपान कर सकेंगे.
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और हरीश अग्रवाल ने बताया कि देश मे जिस तरह का राम मय माहौल है उसके चलते बड़ी संख्या में सभी क्षेत्र के गणमान्य लोग और आम जनमानस इस भव्य कथा और सत्संग कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जिसके लिए सारे इंतज़ाम किये जा चुके हैं । इसका लाइव प्रसारण भी धार्मिक चैनल आस्था पर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।