चिकूवाड़ी में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की भागवत कथा में पहुंच रहे हैं शहर के दिग्गज
चिकूवाड़ी में श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की भागवत कथा में पहुंच रहे हैं शहर के दिग्गज
- सांसद गोपाल शेट्टी, कृपाशंकर सिंह और बी. डी. सिंह ने कथा श्रवण का लाभ लिया
* अमित मिश्रा
बोरीवली : बोरीवली (पश्चिम ) के चिकूवाड़ी स्थित स्व. प्रमोद महाजन स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रही श्री देवकीनंनदन जी महाराज की कथा में प्रतिदिन शहर के एक से बढ़कर एक दिग्गजों का जमावड़ा हो रहा है।
कल हुई भागवत कथा का श्रवण करने उत्तर मुम्बई के साँसद गोपाल शेट्टी, पूर्व गृह राज्य मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी बी. डी. सिंह और आनंद दूबे भी पहुंचे और कथा श्रवण का लाभ लिया।
परमपूज्य गुरुजी देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज हिंदू पुराण, ग्रंथों के देश-विदेश में विख्यात महान कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु हैं। देवकीनंदन ठाकुर जी की कथा सुनने के लिए हज़ारों भक्तों की भीड़ जुटती है। देवकीनंदन जी सोशल मीडिया पर भी विशेष सक्रिय रहते हैं ।सोशल मीडिया पर इनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। देवकीनंदन ठाकुर जी ऐसे धार्मिक गुरु हैं, जिनके मधुर भजन और प्रवचन सुनकर आत्मा भीतर से तृप्त हो जाती है। देवकीनंदन ठाकुर जी राधा सर्वेश्वर जी के भक्त हैं और भागवत कथा के महान वक्ता हैं। इन्होंने देश-दुनिया में लोगों को आध्यात्मिकता का अनुभव कराया है। वे लगभग 26 वर्षों से कथाओं का प्रवचन देते आ रहे हैं।