पान विक्रेता की बेटी ने सीए की परीक्षा पास कर किया नाम रोशन
पान विक्रेता की बेटी ने सीए की परीक्षा पास कर किया नाम रोशन
* संवाददाता
भाईंदर : कहते हैं प्रतिभा किसी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। प्रतिभाशाली बच्चे किसी भी परिस्थिति में खुद को विजेता साबित कर ही देते हैं। भाईंदर पूर्व के एसबी रोड स्थित कैलाश अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश दुबे की बेटी शिवानी ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार और भाईंदर का नाम रोशन किया है। शिवानी के पिता राजेश दुबे पान की दुकान चलाते हैं तो बड़े पिता त्रिभुवन दुबे प्राध्यापक हैं। शिवानी को उन्हीं का मार्गदर्शन मिला।
शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा राहुल एजुकेशन स्कूल हिंदी माध्यम में हुई है। अब वह दिन दूर नहीं जब शिवानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने और अपने परिवार का सपना पूरा करेगी। शिवानी की इस उपलब्धि पर राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी, समाजसेवी एलबी सिंह, शिवानी के दादा सेवा प्रसाद दुबे,वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, एड आर जे मिश्रा, डॉ सुधाकर मिश्रा , प्रभाकर मिश्रा , डॉ उमेश चंद्र शुक्ल , डॉ त्रिलोकीनाथ मिश्रा , एडवोकेट राजकुमार मिश्रा , जे एन तिवारी , मदन सिंह , वकील पाण्डेय , शिवबहादुर सिंह , राजीव सिंह , संजीव मिश्रा , श्रीमती निशा मिश्रा , मीना मिश्रा , रमेश आर सिंह आदि ने बधाई दी है।