प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को आयेंगे "आपली मुंबई"
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को आयेंगे "आपली मुंबई"
_महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मुंबई में प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा
_सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशनों के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबे हिस्से का करेंगे उद्घाटन
* विशेष संवाददाता
मुंबई ; प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई के दौरे पर आ रहे हैं । महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के बाद मुंबई में प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि सेंट्रल पार्क और बेलापुर स्टेशनों के बीच नवी मुंबई मेट्रो के 5.96 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन करने तथा कुछ अन्य जन सुविधाओं का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मुंबई के दौरे पर होंगे। कहा यह भी जा रहा है कि मुंबई मेट्रो की 2 ए और 7 लाइनों के 35 किलोमीटर के हिस्से को भी उसी दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में चालू किए जाने की संभावना है।
प्रधानमंत्री के दौरे के संदर्भ में मंगलवार को मलाबार हिल स्थित राज्य सरकार के सह्याद्री अतिथि गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की इस यात्रा के लिए महाराष्ट्र सरकार विशेष तैयारियों में जुट गई है।
मुंबई महानगर पालिका का चुनाव आगामी महीनों में होना है ,ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की यह मुंबई यात्रा बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी के मुंबई दौरे के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस 15 से 19 जनवरी के बीच विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) में भाग लेने के लिए दावोस ( Davos ) जानेवाले है। चर्चा यह भी है कि ये दोनों महाराष्ट्र के कद्दावर नेता मेट्रो उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दावोस से जल्दी वापस आ सकते हैं। दावोस के जरिये महाराष्ट्र में नए निवेश आने की संभावना भी जताई जा रही है।