प्रियदर्शनी पार्क में लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया पौधारोपण
प्रियदर्शनी पार्क में लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ. मंजू लोढ़ा ने किया पौधारोपण ...
* अमित मिश्रा
मुंबई : दक्षिण मुंबई के नेपियंसी रोड स्थित प्रसिद्ध प्रियदर्शनी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन प्रसिद्ध साहित्यकार तथा समाजसेवी डॉ. मंजू लोढ़ा तथा नगरसेविका ज्योत्सना मेहता , बीएमसी के गार्डन डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों सहित अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने इस पार्क में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण के लिए मुंबई की पावन धरा को हरियाली से आल्हादित और आच्छादित रखने का संदेश दिया।
लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉक्टर मंजू लोढ़ा ने पौधारोपण के उपरांत मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुंबई भर में लोढ़ा फाउंडेशन इस तरह का लगातार आयोजन करते हुए प्रयासरत रहता है कि मुंबई शहर को प्रदूषण से मुक्त रखा जाए। मुंबई को हरा भरा रखेंगे तभी नागरिक स्वस्थ्य रह पाएंगे और आपली मुंबई प्रदूषण मुक्त रह पाएगी। इसके लिए पौधारोपण करते रहना ही उचित और एक सटीक प्रयास है।
डॉक्टर मंजू लोढ़ा ने आगे कहा कि हमारे पौधारोपण कार्यक्रम में साहित्य जगत, राजनीति, व्यवसाय जगत के साथ-साथ मुंबई के आम नागरिक भी शामिल होते हैं और पूरे देश में संदेश जाता है कि हर नागरिक को पौधारोपण करते रहना चाहिए। यह समाज और राष्ट्र के लिए हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।