भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर सांसद गोपाल शेट्टी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर सांसद गोपाल शेट्टी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
* अमित मिश्रा
कांदिवली (मुंबई) : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि पर सांसद गोपाल शेट्टी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पश्चात वहां उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए उत्तर मुंबई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी ने अटल जी के जीवन दर्शन और उनकी कविताओं का भी यहां पर जिक्र किया। अटल जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए उन्हें किस प्रकार से संघर्ष करना पड़ा था उन्होंने इसकी भी विस्तार से जानकारी दी।
इसके उपरांत करीब 150 शहीद जवानों के घर आंगन की मिट्टी कलशमें लेकर हजारों किलोमीटर पूरे देश भर में भ्रमण कर चुके देशभक्त नागरिक गोपीनाथ यादव का शाल और पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया। उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए सांसद शेट्टी ने गोपीनाथ यादव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
मीडिया से बात करते हुए इस अवसर पर सांसद शेट्टी ने कहा कि आनेवाले समय में झोपड़पट्टी के निवासियों को पुनर्विकास अंतर्गत दिए जाने वाले मकानों के संदर्भ में वे केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार से जुड़े लोगों से मिल रहे हैं और उनका सकारात्मक रवैया देखकर वे बेहद उत्साहित और संतुष्ट हैं।
इस अवसर पर उत्तर मुंबई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गणेश खणकर का भी बेहद उत्साहवर्धक और देशभक्ति से परिपूर्ण ओजस्वी भाषण भी हुआ।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन जिला महासचिव बाबा सिंह ने किया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत पांडे, गणेश खणकर, विनोद शेलार, वार्ड 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा दीपक उर्फ बाला तावड़े सहित सभी पूर्व नगरसेवक, भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी , तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।