मनपा शिक्षकों के काव्य पाठ और मुशायरा का उत्कृष्ट आयोजन हुआ

मनपा शिक्षकों के काव्य पाठ और मुशायरा का उत्कृष्ट आयोजन हुआ

मनपा शिक्षकों के काव्य पाठ और मुशायरा का उत्कृष्ट आयोजन हुआ

* संवाददाता

           मुंबई :  बृहन्मुंबई मनपा के शिक्षण विभाग द्वारा कवि सम्मेलन और मुशायरे का शानदार आयोजन किया गया। त्रिवेणी संगम सभागार, करीरोड, मुंबई में आयोजित इस काव्य संध्या अवसर पर बृहन्मुंबई मनपा के शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल ने कहा कि " मनपा शालाओं में भी इतने बड़े कवि और शायर हैं यह देखकर हृदय गदगद हो गया है। राष्ट्रीय स्तर के कवि और शायरों ने जिस तरह उच्च स्तर का काव्य प्रस्तुत किया, मैं वादा करता हूं कि अब इस तरह का कवि सम्मेलन और मुशायरा प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा।' 

    शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल 
 ने भी इस अवसर पर अपनी स्वरचित कविता सुनाकर खचाखच भरे सभागार को भाव विभोर कर दिया। दूसरे शिक्षणाधिकारी राजू तडवी ने भी कवितायें सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। 

    कार्यक्रम के संयोजक मनपा अधीक्षक निसार खान ने कहा कि, 'हमारी बीएमसी के अनेक शिक्षक हैं जो देशभर में अपनी कविताओं और शायरी से खूब सम्मान पा रहे हैं मगर हमारे अधिकारियों को पता ही नहीं है कि ऐसे व्यक्तित्व हमारे विभाग में भी हैं। मैं चाहता था कि ऐसे लोगों का सम्मान हमारे बड़े अधिकारियों के कर कमलों से हो। बस इसी उद्देश्य को लेकर हमने इसका आयोजन किया '। 
    कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन किशन पावडे पाटिल ने किया। इस कवि सम्मेलन में पाठ करने के लिए बीएमसी के ही शिक्षकों -शिक्षिकाओं को अनुमति थी। लगभग सत्तर लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, मगर सर्वश्रेष्ठ नौ लोगों को काव्य पाठ करने के लिए चयनित किया गया। तीन मराठी कवि,तीन उर्दू शायर और तीन हिंदी कवियों ने काव्यपाठ किया। कस्तूरबा क्रास रोड हिंदी शाला बोरीवली पूर्व के मुख्याध्यापक सुरेश मिश्र ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोट पोट कर दिया। हिंदी में श्रीमती भारती श्रीवास्तव, श्रीमती पूर्णिमा पांडेय, मराठी में एकनाथ आह्वाड, विद्या प्रभू, अरविंद पवार और उर्दू में मकसूद आफाक, मोहसिन साहिल,वसीम अकील शाह ने खूब वाहवाही लूटी। अतिथि के रूप में पधारे पूर्व उपशिक्षणाधिकारी रवीन्द्र काले सर ने भी अपनी कविता सुनाई।


    इस अवसर पर उप शिक्षणाधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, अजय वाणी, श्रीमती ममता राव, अधीक्षक अशोक मिश्र, मुख्तार शहा, निसार खान, प्रशासकीय अधिकारी किशन पावडे पाटिल, विजय जाधव, श्रीमती नसरीन, बीओ श्रीमती आरिफा शेख,अश्फाक शाह, विश्वास रोकड़े उर्दू के बड़े शायर डाक्टर ज़ाकिर खान, यूसुफ दीवान, हामिद इकबाल सिद्दीकी सहित तमाम बड़े अधिकारी,शायर और कवि उपस्थित थे। 
    कवि सम्मेलन के बाद कवियों और शायरों का शिक्षणाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।