DEVA SHREE GANESHA : गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन अवसर पर भूषण पाटिल के नेतृत्व में गणेश भक्तों की सुविधा और सेवा का प्रशंसनीय कार्य ...
DEVA SHREE GANESHA :
गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन अवसर पर भूषण पाटिल के नेतृत्व में गणेश भक्तों की सुविधा और सेवा का प्रशंसनीय कार्य ...
- अमित मिश्रा
बोरीवली : अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर सुखकर्ता-दुःखहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति के विसर्जन के लिए गोराई खाड़ी जाने निकले गणेश भक्तों और दर्शनार्थियों की सेवा करने की ठानकर मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल ने बोरीवली के गोराई मार्ग पर अत्यंत विशाल मंच और सहायता व सेवा केंद्र संचालित किया ।
मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष श्री भाई जगताप के निर्देश व मार्गदर्शन में यहां पर श्री गणेश भक्तों की सेवा और सुविधा का संपूर्ण खयाल रखते हुए....
...... वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भूषण पाटिल और उनके सहयोगियों तथा कार्यकर्ताओं ने गणेश भक्तों के लिए मुफ्त स्वादिष्ट नाश्ता, शुद्ध पेय जल और शरबत का इंतजाम करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति में मेडिकल सहायता का भी ठोस इंतजाम किया था। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के ट्रेजरर श्री भूषण पाटिल, सचिव श्री राजेश निर्मल, सचिव मनोज नायर, डॉक्टर किशोर सिंह, प्रगति राणे , दशरथ शंखे, अनिल परब तथा शंकर दुर्गड सहित भारी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जी-जान से जन सेवा में जुटे रहे।