योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के किरदार के लिए प्रेरणा उनके टीचर से मिली ....
योगेश त्रिपाठी को दरोगा हप्पू सिंह के किरदार के लिए प्रेरणा उनके टीचर से मिली ....
* बॉलीवुड रिपोर्टर
भारतीय टेलीविजन के कई आइकाॅनिक किरदार घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन चुके हैं और हमारे दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं। ऐसा ही एक किरदार है एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में दरोगा हप्पू सिंह का जिसे योगेश त्रिपाठी ने निभाया है।
पहली बार, इस किरदार ने ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में एक मजाकिया, तोंदू और भ्रष्टाचार दरोगा के रूप से पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यह किरदार दर्शकों के होठों पर ढेर सारी मुस्कान लेकर आया। यह किरदार फौरन हिट हो गया और दर्शकों का पसंदीदा बन गया। इसी की बदौलत योगेश को अपना ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ शो मिला। इसमें उसके किरदार का एक अलग पहलू को सामने लाया गया जोकि उसके परिवार एवं उसकी पूरी पलटन के लिए उसके दरोगा के कर्तव्यों से अलग हटकर था।
भले ही काॅमेडी करना सबको बहुत आसान लगता है, लेकिन पसंदीदा आइकाॅनिक किरदार बनाने में कड़ी मेहनत करनी होती है। योगेश को इतनी बड़ी टेलीविजन इंडस्ट्री में आखिरकार अपनी जगह बनाने के लिए कुछ सालों तक संघर्ष करना पड़ा। दो लोकप्रिय शोज में और लंबे समय तक काम करने के कारण वह बुंदेलखंडी बोलने में एकदम निपुण हो गये। इसके अलावा, अपने सिग्नेचर तोंद से उनका अनूठा लुक बहुत आकर्षक बन गया, यह नकली तोंद उनके किरदार को संपूर्ण बनाती है। इस कलाकार ने हाल ही में इस किरदार के पीछे छिपी असली प्रेरणा के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि इस किरदार की कई बारीकियों को सामने लाने में आखिर किस व्यक्ति ने उनकी मदद की। वह कोई और नहीं, बल्कि योगेश के थिएटर के टीचर थे।
अभिनेता योगेश त्रिपाठी ने बताया कि , ‘‘हप्पू का किरदार मेरे अभिनय कॅरियर का मुख्य आकर्षण है, और मुझे इस भूमिका को निभाकर बहुत मजा आता है। हालांकि, कई घंटों तक नकली तोंद पहनकर शूट करना एक बड़ा काम है, पर इसके लिए जो प्यार एवं सराहना मुझे मिली है, उसे मुझे इस किरदार को करने की एनर्जी मिलती है। कई लोग यह बात नहीं जानते हैं कि मेरे थिएटर के दिनों के दौरान मेरे एक अध्यापक थे प्रेमचंद जी, उनके और हप्पू के किरदार के बीच काफी कुछ समानतायें हैं - खासतौर से उनका तोंद और ठेठ अंदाज। मैंने तब नहीं सोचा था कि मैं आने वाले सालों में उनसे मिलता-जुलता किरदार निभाउंगा। तो, जब मुझे हप्पू का किरदार अदा करने का मौका मिला, मैंने किरदार के कुछ अनूठे अंदाज को जीवंत करने के लिए उन्हें एक प्रेरणा के तौर पर लिया। हालांकि, प्रेमचंद जी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मैंने उन्हें अपने किरदार के जरिए जीवित रखा है।‘‘
_‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में अपने पसंदीदा किरदार हप्पू का एक और मजेदार एपिसोड देखना ना भूलें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10 बजे
सिर्फ एण्डटीवी पर !