भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
भारत विकास परिषद विलेपार्ले शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
- रक्तदाताओं का मिला उत्कृष्ट प्रतिसाद , 110 रक्त बोतलों का हुआ संकलन
* अमित मिश्रा
विलेपार्ले : भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज रविवार 19 जनवरी को भारत विकास परिषद-विलेपार्ले शाखा, तरुण मित्र मंडल और उत्कर्ष मंडल विलेपार्ले के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन उत्कर्ष मंडल हॉल, विलेपार्ले (पूर्व) मुंबई में किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कुल 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस रक्तदान शिविर के लिए सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक शंकर महादेवन, सुदेश भोसले, फिल्म अभिनेता प्रदीप वेलंनकर तथा अभिनेत्री किशोरी गोडबोले ने रक्तदाताओं को रक्तदान करने की अपील के साथ वीडियो जारी किया था, जिसका उत्तम प्रतिसाद मिला।
बता दें कि भारत विकास परिषद एक अराजनीतिक विशुद्ध सामाजिक संस्था है, जो संपर्क, सेवा, संस्कार, सहयोग और समर्पण के पंचतत्वों पर आधारित है। यह संस्था स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर वर्ष 1961 से कार्यरत है।
इस संस्था की पूरे भारत में 1600 से अधिक शाखाएं हैं। इन्हीं में से एक शाखा विलेपार्ले में है जिसने इस शाखा के अध्यक्ष अविनाश धर्माधिकारी और उनके सहयोगियों की मार्फ़त इस रक्तदान शिविर के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई।