मुम्बई उप-नगर पत्रकार संस्था का "लिट्टी-चोखा स्नेह मिलन समारोह 2025" का आयोजन 5 जनवरी को

मुम्बई उप-नगर पत्रकार संस्था का "लिट्टी-चोखा स्नेह मिलन समारोह 2025" का आयोजन 5 जनवरी को

मुम्बई उप-नगर पत्रकार संस्था का "लिट्टी-चोखा स्नेह मिलन समारोह 2025" का आयोजन 5 जनवरी को

* संवाददाता

  बोरीवली : मुम्बई उप-नगर पत्रकार संस्था के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी "लिट्टी-चोखा स्नेह मिलन समारोह 2025" का आयोजन किया गया है।

   रविवार, दिनांक 5 जनवरी 2025 को शाम 6 से 10 बजे तक सोनीवाडी बैंक्वेट हॉल, शिंपोली क्रॉस लेन (अडानी इलेक्ट्रिकल्स ऑफिस के समक्ष) बोरीवली पश्चिम में यह स्नेह मिलन समारोह शहर के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के प्रख्यात पत्रकारों, जन-प्रतिनिधियों, पुलिस तथा महानगरपालिका के अधिकारियों की उपस्थिति में होगा। लिट्टी-चोखा स्नेह मिलन समारोह के आयोजन का यह छठां वर्ष है।

Location

( बोरीवली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 से 5 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित शिंपोली सिग्नल के पास यह आयोजन स्थल स्थित है)