स्व. पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

स्व. पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

स्व. पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

_वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया उद्घाटन

* सुल्तानपुर संवाददाता

          सुल्तानपुर :  इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  श्रीपति मिश्रा के अत्यंत करीबी रहे कांग्रेसी नेता सुभाष चंद्र त्रिपाठी की स्मृति में प्रतिवर्ष होने वाले स्व. पंडित सुभाष चंद्र त्रिपाठी स्मारक कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज एकनैनी स्टेडियम, हिंदुआबाद, करौदी कला में शुभारंभ हुआ। मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

      इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सुभाष चंद्र त्रिपाठी के छोटे भाई गिरीश चंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

   प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के अलावा जौनपुर, अंबेडकर नगर तथा प्रतापगढ़ की टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 31 हजार रुपए तथा उपविजेता को 21 हजार रुपए पुरस्कार के रुप में दिए जाएंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को कूलर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।

   कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अमित मिश्रा तथा विवेकानंद उपाध्याय (डब्बू ) ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से हम क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी स्वर्गीय सुभाष चंद्र त्रिपाठी के कार्यों को याद करते हुए प्रेरणा प्राप्त करते हैं।