मंडपेश्वर गुफा के रखरखाव और आवश्यकताओं से जुड़े प्रश्न और सुझाव लेकर सांसद गोपाल शेट्टी पुरातत्व विभाग के महानिदेशक से मिले
मंडपेश्वर गुफा के रखरखाव और आवश्यकताओं से जुड़े प्रश्न और सुझाव लेकर सांसद गोपाल शेट्टी पुरातत्व विभाग के महानिदेशक से मिले
* अमित मिश्रा
नई दिल्ली : बोरीवली की ऐतिहासिक और प्राचीन मंडपेश्वर गुफा में आनेवाले पर्यटकों-श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल करते हुए उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक ( डायरेक्टर जनरल) यदुबीर सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। इस मुलाकात में उन्होंने मंडपेश्वर गुफाओं के विकास कार्यों पर तथा गुफा के रख-रखाव को लेकर सारगर्भित चर्चा भी की।
सांसद गोपाल शेट्टी ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत से मंडपेश्वर गुफा में चल रहे विकास कार्यों के दौरान आ रही बाधाओं पर जानकारी प्राप्त की और उनको दूर करने की दिशा में ठोस प्रयास करने के सुझाव के अलावा गुफा में पेयजल सुविधा और शौचालय की आवश्यकता पर भी चर्चा करते हुए यह सब उपलब्ध कराने की मांग की।
सांसद गोपाल शेट्टी ने गुफा में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए महानिदेशक रावत से इस कार्य को तेजी से पूरा करने का अनुरोध भी किया ।
बाद में मीडिया से बात करते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि "महानिदेशक यदुबीर सिंह रावत ने इस मुलाकात के दौरान बेहद सकारात्मक जवाब दिए , जो उत्साहजनक और प्रशंसनीय हैं।"