जाने वो कौनसा देश जहां तुम चले गए.... उल्हास नदी में डूबने से 17 वर्षीय बालक 'रूद्र आनंद तिवारी' का निधन !
जाने वो कौनसा देश
जहां तुम चले गए....
उल्हास नदी में डूबने से 17 वर्षीय बालक 'रूद्र आनंद तिवारी' का निधन !
_ 12 वीं की परीक्षा पूर्ण होने के बाद आउटिंग के उद्देश्य से दोस्तों संग गया था उल्हास नदी इलाके में
_ वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी का पौत्र था सबका दुलारा रूद्र
_ इस वज्रपात से परिवार अभी तक सदमें में
_ बचे हैं सिर्फ आंसू और उसकी यादें
* विशेष संवाददाता
शहाड ( कल्याण ) : कल्याण के पास स्थित शहाड निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी श्री मुरलीधर तिवारी के 17 वर्षीय पौत्र श्रीकृष्ण आनंद तिवारी उर्फ रूद्र तिवारी का उल्हास नदी में डूबने से निधन हो गया।
रुद्र तिवारी 12 वीं की परीक्षा पूर्ण होने के उपरांत आउटिंग और पिकनिक के उद्देश्य से अपने कुछ दोस्तों के साथ वडवली इलाके की उल्हास नदी में नहाने गया था, जहां पैर फिसलने के बाद वह पानी की गहराई में चला गया और डूब गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के लोगों ने आकर शव पानी से बाहर निकाला।
तिवारी परिवार पर हुए इस वज्रपात की खबर पूरे शहाड, कल्याण सहित ठाणे और मुंबई में पसर गई और फिर देखते देखते देर शाम शहाड में दीप ज्योति बिल्डिंग स्थित श्री मुरलीधर तिवारी के निवास स्थान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, ब्राह्मण समाज के दिग्गजों, कांग्रेस, भाजपा, मनसे तथा शिवसेना आदि दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ 600 से अधिक शुभचिंतकों की भीड़ देर रात एकत्रित हो गई। देर रात रुक्मणि मनपा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रूद्र तिवारी का शव परिजनों को मिला। फिर कल्याण श्मशान भूमि में दिवंगत रूद्र के पिता आनंद मुरलीधर तिवारी ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार कर दिया।
रुद्र के आकस्मिक दुर्घटना में निधन से शोक संतप्त मुरलीधर तिवारी, आनंद तिवारी, अनिता तिवारी ( रैना ) ,आशीष तिवारी, नीतू तिवारी , श्रवण तिवारी , जान्हवी उर्फ जिया तिवारी, मनन तिवारी, दिवंगत बालक रूद्र तिवारी के नाना वरिष्ठ पत्रकार लेखक अमित मिश्रा, कल्याण के वरिष्ठ समाजसेवी विजय पंडित , उत्तर मुंबई के सांसद श्री गोपाल शेट्टी, उत्तर मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र कुमार, दिव्यदृष्टि आय हॉस्पिटल के डॉक्टर निमेष पी. मेहता, वार्ड क्रमांक 31 के भाजपा नेता व पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव, पूर्व एसीपी फिरोज पटेल, पूर्व एसीपी हेमंत पाटिल, पनवेल क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रविंद्र पाटिल, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर किशोर सिंह, जिनेश शाह , एनएसजी ब्लैक कैट कमांडोज के कैप्टन अमित तिवारी और रामदीन सिंह , उत्तर मुंबई भाजपा की प्रचार प्रमुख नीला बेन सोनी, उत्तर मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमर शाह, अनिल कुमार सिंह, गोविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडे, पत्रकार और व्यवसायी मुकेश कुमार मासूम,केलकर कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना दूबे, अरुण तिवारी, सुशील गुलाब तिवारी, सतीश रामममणि दूबे, रामपट रामजस उपाध्याय, उर्मिला बिपिन शाह, दिप्ती शाह, जयपाल शाह, दर्शन शाह, वरिष्ठ समाजसेवी बी. डी. सिंह ( पिपासा ), एक्टर प्रोड्यूसर और कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर, अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल, अभिनेत्री और नर्सिंग ऑफिसर शिखा मल्होत्रा, वरिष्ठ अभिनेता मदन जैन, पप्पू अवधेश मिश्रा,केशवकांत तिवारी, एडवोकेट जयप्रकाश तिवारी, डॉक्टर अशोक तिवारी, राकेश तिवारी,मुकेश तिवारी, अजय तिवारी, अरुण तिवारी,मानस तिवारी, आदित्य तिवारी, प्रसून तिवारी, मंजू सतीश दूबे, संस्था 'बयार' के सभी पदाधिकारियों के अलावा धनेथू के वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोकीनाथ दूबे, हृदय मिश्रा, विजय मिश्रा, आजाद मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के मुंबई ब्यूरो चीफ अभय मिश्रा, हरी मिश्रा, जगदम्बा तिवारी, अभिषेक पांडे, कृष्णा पांडे, नद्दी रामपुर के अनिरुद्ध मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा, कोटिगांव के जगदीशचंद्र पांडे, अनिल सत्यनारायण पांडे, धीरू पांडे, बबलू पांडे, रायपुर के बबलू उपाध्याय, विकी उपाध्याय, वडोदरा के मयंक दूबे, धनंजय दूबे, आशीष दूबे, सतीश दूबे, भवानी गंज के कैलाश मिश्रा, कृष्णमोहन मिश्रा, मुकेश पांडे, लवकुश पांडे, अमित पांडे , बेलवा के प्रशांत द्विवेदी, सुशांत द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे , साकेत पटेल, भावेश मिस्त्री, अपूर्व मिश्रा, सिद्धांत मिश्रा , सुयश मिश्रा, सुमित मिश्रा और पार्थ मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजली दी है।