समाज सेविका व कवयित्री डॉ. मंजू लोढ़ा ने महानायक अमिताभ बच्चन को भेंट की अपनी लिखी पुस्तकें

समाज सेविका व कवयित्री डॉ. मंजू लोढ़ा ने महानायक अमिताभ बच्चन को भेंट की अपनी लिखी पुस्तकें

समाज सेविका व कवयित्री डॉ. मंजू लोढ़ा ने महानायक अमिताभ बच्चन को भेंट की अपनी लिखी पुस्तकें

* संवाददाता

      मुंबई :  प्रसिद्ध समाजसेविका एवं कवयित्री डॉ. मंजू लोढ़ा ने अपनी लिखी दो पुस्तकें "ऑल दैट आई एम' व 'भारत भाग्य निर्माता - अनकही कहानियां" सदी के महानायक बॉलीवुड अभिनेत्री अमिताभ बच्चन को भेंट की।

   इस मौके पर श्री बच्चन ने पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक हर भारतीय को पढ़ना चाहिए जो हमारे देश के नायकों के बारे में, उनकी महानता व उनके संघर्षों के बारे में बताती है। 

     महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद डॉ. मंजू लोढ़ा काफी खुशी हैं तथा अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि आज अमिताभ बच्चन जी से मिलकर मैंने उन्हें अपनी दो पुस्तकें भेंट की, जिसकी उन्होंने काफी तारीफ की।

    श्रीमती लोढ़ा ने आगे बताया कि श्री बच्चन केवल अभिनय की पाठशाला ही नहीं है, बल्कि वे मानवता की भी पाठशाला हैं। वे जमीन से जुड़े हुए सितारे हैं। जिस अदब के साथ वे लोगों से मिलते हैं, कहीं से भी नहीं लगता कि हम इतनी बड़ी हस्ती से मिल रहे हैं, वे आपको इतना सहज महसूस कराते हैं।