वर्धा के शिवार सम्मेलन में हिंदी सेवियों का हुआ सम्मान
वर्धा के शिवार सम्मेलन में हिंदी सेवियों का हुआ सम्मान
* संवाददाता
वर्धा : किरण बहुउद्देशीय सेवा संस्था वर्धा अंर्तगत मातोश्री मुक्ताई स्मृति में आयोजित शिवार सम्मेलन में हिंदी सेवियों का सम्मान किया गया।
पूर्व प्रशासकीय अधिकारी शिक्षा विभाग मुंबई से रामहित यादव, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त डॉ. प्रमोद शुक्ला अकोला , उप-प्राचार्य प्रा.मैनोद्दीन मुल्ला लातूर,राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका पूर्णिमा पांडेय मुंबई....
... प्रा.शारदा बियाणी अकोला तथा मेयर पुरस्कार प्राप्त भारती श्रीवास्तव मुंबई आदि मान्यवरों का राष्ट्रभाषा प्रचार समिती वर्धा के प्रधानमंत्री डॉ. हेमचंद्र वैद्य एवं किरण बहुउद्देशीय संस्था के सचिव प्रा. डी.एन. नगरे तथा संस्था सदस्य एवं शिवार सम्मेलन संयोजक डॉ. रत्ना चौधरी ने शाल, स्मृतिचिह्न एवम् प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस सम्मेलन की स्मृतियाँ पटल पर देख कर रामहित यादव ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था के लिये बहुसांस्कृतिक जीवनशैली आवश्यक है।
शिवार सम्मेलन की आयोजक तथा समन्वयक डॉ. रत्ना चौधरी, प्रा.डी.एन. नगरे तथा अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानप्राप्त सभी विद्वतजनों को बधाई दी।