नारी तू नारायणी ग्रुप द्वारा वेशभूषा और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नारी तू नारायणी ग्रुप द्वारा वेशभूषा और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

नारी तू नारायणी ग्रुप द्वारा वेशभूषा और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

- मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मंजू लोढ़ा रहीं उपस्थित

* संवाददाता

   मुंबई : दक्षिण मुंबई क्षेत्र के गांवदेवी स्थित शारदा मंदिर स्कूल में नारी तू नारायणी ग्रुप, मुंबई के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेश भूषा प्रतियोगिता व डांडिया रास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन की मुख्य अतिथि डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा थीं। जिनका मंडल की ओर से शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।    

  डॉ. मंजू लोढ़ा ने नारी तू नारायणी की सम्पूर्ण टीम को बधाई देते हुए बताया कि यह संस्था पिछले  कई सालों से महिलाओं के लिए डांडिया रास का कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। संस्था की सभी महिलाएं हमेशा आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्पर रहती हैं । इन्होंने ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके  महिलाओं को एक मंच पर लाने का सुंदर प्रयास किया है । यह एक सराहनीय कदम है । ऐसे आयोजन से समाज में प्रेम व सौहार्द का वातावरण तैयार होता है।   
   संस्था की संस्थापक भाविका सालवी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी हमने भव्य डांडिया रास का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ों महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। उसी कार्यक्रम की सफलता को देखकर कल गुरुवार शाम को भी डांस, वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हमारी साथी सखियों ने भरपूर सहयोग दिया और यह कार्यक्रम भी सफल रहा।
  उन्होंने आगे कहा कि  सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे कार्यक्रम मे डॉ. मंजूबेन लोढ़ा के शामिल होने से आयोजन को चार चाँद लग जाते है । मंजू भाभी का हमेशा सहयोग मिलता रहा है।              

  इसी कड़ी में जलपा सरवैया व काजल गोहिल ने बताया कि मंडल की ओर से हम हमेशा अलग हटकर कार्यक्रम करते रहते हैं जिसमें महिलाएं हमसे जुड़ती हैं। हमारे मंच पर सभी राज्यों की महिलाओं का समावेश रहता है।

   शारदा मंदिर स्कूल डांडिया रास मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। बाल कलाकारों को भी सांत्वना पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
   कार्यक्रम में कृष्ण व राधा बनकर नृत्य करने वाले प्रतिगोगियों को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया।
   आयोजन को सफल बनाने में काजल गोहिल,जल्पा सरवैया ,रोहिणी कापड़िया, कृपा सोनी व रीनल दलाल की प्रमुख भूमिका रही।