युवा महोत्सव में श्री एम.डी. शाह महिला कॉलेज ने प्राप्त की चैंपियन ट्रॉफी ....
युवा महोत्सव में श्री एम.डी. शाह महिला कॉलेज ने प्राप्त की चैंपियन ट्रॉफी ....
* संवाददाता
मुंबई : एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय (चर्चगेट ) छात्र विकास विभाग की ओर से छात्राओं की प्रतिभा को प्रदर्शित करने और एक उचित मंच देने के लिए हर साल की तरह इस वर्ष भी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्बद्ध महाविद्यालय के युवा छात्र-छात्राओं ने 26 कला विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें श्री एम. डी.शाह महिला कॉलेज की 34 छात्राओं ने विभिन्न कला विधाओं जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिता, एकांकी नाटक, नुक्कड़ नाटक, कोलाज, क्ले वर्क, रंगोली, फोटोग्राफी, क्विज, निबंध प्रतियोगिता, कविता वाचन आदि में भाग लिया।
कॉलेज ने थिएटर विभाग में मूक नाटक मंचन में प्रथम और लघु नाटिका प्रस्तुति में तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही साहित्य विभाग में कुल 6 पदक और ललित कला में इसे कुल 5 पदक प्राप्त हुए। परिणामस्वरूप, कॉलेज को साहित्य विभाग की चैंपियन ट्रॉफी और समग्र उपविजेता ट्रॉफी प्राप्त हुई। महाविद्यालय की इस उल्लेखनीय सफलता से महाविद्यालय परिवार में उत्साह का माहौल है और आने वाले समय में छात्राओं के लिए अनुकरणीय है।
युवा महोत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. उज्वला चक्रदेव उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "युवा महोत्सव का मुख्य उद्देश्य कलात्मक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना है। जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आप सभी प्रतियोगिताओं में भाग लें। 'एक व्यक्ति के बजाय एक व्यक्तित्व के रूप में जिएं, क्योंकि व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है परंतु व्यक्तित्व सदैव जीवंत रहता है। कोविड युग के बाद पहली बार, परिसर आज आप सभी से भर गया है। बहुत खुश हूं।"
श्री एम.डी शाह महिला महाविद्यालय की सफलता का श्रेय जनसेवा समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सागर चोपड़ा के साथ-साथ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपा शर्मा, उप-प्राचार्य प्रो. शुभा आचार्य को जाता है जिनके मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से छात्र विकास विभाग के प्रमुख प्रो. ज़ंकना ठक्कर, डॉ. हेमलता मुक्ने, प्रो. चांदनी शिंगला, प्रो. दीपिका कोटियन और छात्र प्रतिनिधियों को बहुमूल्य समर्थन मिला।