श्री धोडिया आदिवासी युवक मंडल आयोजित सामूहिक विवाह अवसर पर पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी

श्री धोडिया आदिवासी युवक मंडल आयोजित सामूहिक विवाह अवसर पर पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी

श्री धोडिया आदिवासी युवक मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह अवसर पर पहुंचे सांसद श्री गोपाल शेट्टी

* अमित मिश्रा

  श्री धोडिया आदिवासी युवक मंडल-मुम्बई द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक परिणय शुभ अवसर पर उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी विशेष रूप से उपस्थित हुए।


      मुंबई महानगर मैदान, सत्या नगर, कांदिवली-पश्चिम में आयोजित इस परिणय सूत्र बंधन कार्यक्रम में सांसद श्री गोपाल शेट्टी किसी परिवार के मुखिया की तरह विवाह करनेवाले सभी वर-वधु से मिले और आशिर्वाद देते हुए उनके भावी सुखमय जीवन की कामना की।

     इस अवसर पर सांसद श्री शेट्टी ने विवाह कर रहे सभी वर-वधु के परिजनों से मिलकर उन्हें बधाई दी तथा वहां उपस्थित सभी लोगों को सम्बोधित भी किया । 

  इस आयोजन में सांसद श्री गोपाल शेट्टी के साथ गणेश बारे, बापु गायकवाड व आदिवासी समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।