ब्राह्मण सेवा समाज द्वारा कांदिवली में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का भव्य आयोजन
![ब्राह्मण सेवा समाज द्वारा कांदिवली में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का भव्य आयोजन](https://pen-n-lens.in/uploads/images/2023/12/image_750x_657eb1f0907ed.jpg)
ब्राह्मण सेवा समाज द्वारा कांदिवली में सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का भव्य आयोजन
* अमित मिश्रा
कांदिवली : ब्राह्मण सेवा समाज द्वारा नन्हें बच्चों के सामूहिक यज्ञोपवीत (जनेऊ) संस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कांदिवली के भूराभाई हॉल में आयोजित इस समारोह में कुल 23 ब्राह्मण बटुकों को मंत्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण विधि विधान से यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण कराया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांदिवली वार्ड क्रमांक 31 के पूर्व नगरसेवक कमलेश यादव तथा मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक दीपक उर्फ बाला तावड़े ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज कराते हुए यज्ञोपवीत (जनेऊ) धारण करने वाले नन्हें बालकों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।