श्री राम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित श्री रामकथा के पांचवें दिन श्रीराम-सीता माता के शुभ विवाह का प्रसंग देख भाव-विभोर हुए रामभक्त
श्री राम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित श्री रामकथा के पांचवें दिन श्रीराम-सीता माता के शुभ विवाह का प्रसंग देख भाव-विभोर हुए रामभक्त ...
* संवाददाता
बोरीवली : श्री राम जानकी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में बोरीवली पश्चिम में गोराई स्थित पेप्सी ग्राउंड पर दिव्य श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है।
प्रसिद्ध मानस मर्मज्ञ कथावाचक पूज्य श्री रविराज जी महाराज के मुखारबिंदु से उद्धृत श्री राम कथा का राम भक्त भारी संख्या में एकत्रित होकर श्रवण करते हुए जीवन सार्थक कर रहे हैं।
कल बुधवार को हुई रामकथा में भगवान श्री राम और सीता माता के विवाह का अद्भुत प्रसंग देख सभी रामभक्त भाव-विभोर हो गए।
कल हुई श्रीराम कथा को सुनने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत पांडे, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, यूनाइटेड हॉस्पिटल ग्रुप के मशहूर चिकित्सक डॉ. बृजेश पांडे व अमित दूबे सहित अनेक गणमान्य अतिथि आयोजन स्थल पर पहुंचे थे।
आयोजन समिति के प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी शम्भूनाथ मिश्रा, अमित झा, एडवोकेट अशोक मिश्रा, विनोद तिवारी, प्रेमशंकर शुक्ला तथा अन्य सम्माननीय सदस्यों ने अतिथियों का बड़ी आत्मियता से स्वागत किया।
स्वागत समारोह का सारगर्भित और उत्कृष्ट संचालन कुशल वक्ता जनार्दन दूबे ने किया।